Trump Administration on Arab’s Gaza Plan : अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब नेताओं के प्रस्तावित प्लान को खारिज कर दिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नजरिए पर पूरी तरह से कायम हैं. जिसमें गाजा के इलाके से सभी फिलिस्तीनी नागरिकों को निकालना और इसे अमेरिका के नेतृत्व में ‘एक रिवेरा’ के रूप में बदलना शामिल है.”
व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूग्स ने मंगलवार (4 मार्च) को दिए एक बयान में कहा, “अरब नेताओं की प्रस्तावित योजना गाजा की वास्तविकता से बिल्कुल अलग है. जो यह बताता है कि गाजा इस वक्त रहने के लायक बिल्कुल नहीं है और नागरिक ऐसी जगह पर सामान्य तरीक से नहीं रह सकते, जहां इतना मलबा और बिना विस्फोट वाले बम फैले हुए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप गाजा को हमास मुक्त बनाने के अपने नजरिए पर पूरी तरह से कायम हैं और हम इस इलाके में शांति और समृद्धि लाने के लिए आगे की बातचीत करने की उम्मीद करते हैं.”
अरब लीग के प्लान में हमास को मिली जिम्मेदारी
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र की ओर से प्रस्तावित गाजा के पुनर्निर्माण की योजना में एक रिफॉर्म्ड फिलिस्तीनी अथॉरिटी के बनने से पहले हमास को गाजा की अंतरिम सत्ता सौंपने की बात कही गई है. इसके अलावा मिस्र के गाजा युद्ध के बाद की योजना, जिसमें करीब 2 मिलियन फिलिस्तीनी आबादी को बसाने की बात कही गई है, वह राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव के विपरीत है,
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
मिस्र की राजधानी कायरो में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमुद अब्बास ने कहा, “अगर हालात सही रहे, तो करीब 20 सालों में पहली बार वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी येरुशलम में चुनाव कराए जाएंगे.”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध के समाप्त के बाद गाजा के भविष्य को लेकर अपने नजरिए के बारे में खुलासा नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने ट्रंप के अलग गाजा वाले प्लान का समर्थन किया है.
क्या है गाजा पुनर्निर्माण के लिए अरब लीग को योजना?
उल्लेखनीय है कि युद्ध समाप्त होने के बाद 2030 तक गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब देशों ने 53 बिलियन डॉलर्स का एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस योजना के पहले फेज में बिना विस्फोट हुए बमों को हटाया जाएगा और इजरायल के बमबारी और सैन्य हमलों के कारण फैले 50 मिलियन टन से ज्यादा मलबे को साफ किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा