विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल का फाइनल मैच आज रविवार, 13 जुलाई को जैनिक सिनर और कार्लोस एल्कराज के बीच होगा. इटली के सिनर पहली बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे हैं, जबकि कार्लोस पिछले 2 सालों से लगातार इसके चैंपियन बन रहे हैं. जानिए खिताब जीतने वाले प्लेयर, रनर अप, सेमीफाइनलिस्ट को कितनी धनराशि ईनाम के रूप में दी जाएगी.
जैनिक सिनर ने कितने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं?
23 साल के जैनिक सिनर ने इससे पहले 3 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. उन्होंने 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1 बार यूएस ओपन का खिताब जीता है. वह इस साल फ्रेंच ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन हार गए थे. वह अब पहली बार विंबलडन फाइनल खेलने जा रहे हैं. लिस्ट में देखें उन्होंने किन वर्षों में कौन से ग्रैंड स्लैम जीते.
- ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2024, 2025
- यूएस ओपन- 2024
कार्लोस एल्कराज ने कितने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं?
22 वर्षीय एल्कराज ने कुल 5 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उन्होंने 2-2 बार फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीता है, एक बार उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी कभी नहीं पहुंच पाए. लिस्ट में देखें उन्होंने किन वर्षों में कौन से ग्रैंड स्लैम जीते.
- फ्रेंच ओपन- 2024, 2025
- विंबलडन- 2023, 2024
- यूएस ओपन- 2022
विंबलडन मेंस सिंगल का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
जैनिक सिनर और कार्लोस एल्कराज के बीच विंबलडन 2025 मेंस सिंगल का फाइनल मैच 13, जुलाई को भारतीय समयनुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा.
विंबलडन फाइनल का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
विंबलडन 2025 फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
विंबलडन 2025 चैंपियंस को कितने रूपये मिलेंगे?
विंबलडन 2025 का पुरुष सिंगल खिताब जीतने वाले प्लेयर को 3,000,000 पाउंड मिलेंगे. भारतीय मुद्रा में इसे बदलें तो ये रकम 34 करोड़ रूपये से अधिक है.
विंबलडन 2025 रनर अप की पुरस्कार राशि क्या है?
आज जो भी खिलाड़ी हारेगा, उसे 1,520,000 पाउंड मिलेंगे. भारतीय मुद्रा में बदलें तो ये राशि 17 करोड़ के करीब है.
विंबलडन में सेमीफाइनलिस्ट रहे खिलाड़ियों को 775,000 पाउंड, यानी करीब 9 करोड़ रूपये मिलेंगे. बता दें कि जैनिक सिनर ने सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज ने टेलर फ्रिट्ज को हराया था. ये इनामी राशि पुरुष और महिला सिंगल के लिए हैं. महिला सिंगल में विंबलडन 2025 का ख़िताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता है, उन्होंने शनिवार को फाइनल में अमेरिकी प्लेयर अमांडा को हराकर खिताब अपने नाम किया.