<p>कभी ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ के नाम से मशहूर रहे विजय माल्या अब भारत में आर्थिक अपराधों के मामलों में वांछित हैं. लेकिन एक वक्त था जब वह बिजनेस वर्ल्ड के सबसे चर्चित नामों में शुमार थे. माल्या की जिंदगी हमेशा से चर्चा में रही है चाहे वह उनकी लग्जरी लाइफ हो या फिर उनका पढ़ाई का सफर. आइए जानते हैं…</p>
<p>विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर 1955 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के मशहूर ला मार्टिनियर स्कूल (La Martiniere for Boys) से हुई थी. यह स्कूल भारत के सबसे पुराने और टॉप स्कूलों में गिना जाता है. यहां से माल्या ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और यहीं से उन्होंने आगे के जीवन की बुनियाद रखी.</p>
<p><strong>कॉलेज की पढ़ाई कहां से की?</strong></p>
<p>स्कूल के बाद विजय माल्या ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) में दाखिला लिया. वहां से उन्होंने B.Com (Bachelor of Commerce) की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई के दौरान ही वह अपने पिता के व्यवसाय में दिलचस्पी लेने लगे और धीरे-धीरे बिजनेस की बारीकियों को समझने लगे.</p>
<p><strong>किस चीज में थी सबसे ज्यादा दिलचस्पी?</strong></p>
<p>विजय माल्या पढ़ाई में ठीक-ठाक थे लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दिलचस्पी थी बिजनेस और ब्रांडिंग में. उन्हें ग्लैमर, शोहरत और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीज़ें बहुत पसंद थीं. युवा उम्र से ही उन्होंने लग्जरी कार, घड़ियां, याच और पार्टियों में खास दिलचस्पी दिखाई.</p>
<p>उनकी इसी सोच ने उन्हें "किंगफिशर" जैसे बड़े ब्रांड को खड़ा करने में मदद की. चाहे वह किंगफिशर बीयर हो, किंगफिशर एयरलाइंस या फिर IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर जगह उन्होंने अपनी शान और स्टाइल का जलवा दिखाया.</p>
<p><strong>कहां है माल्या?</strong></p>
<p>हालांकि आज विजय माल्या भारत से फरार हैं और कई आर्थिक अपराधों के मामले में आरोपी हैं. माल्या पर बैंकों के करोड़ों रुपये का कर्ज न लौटाने का आरोप है. वह फिलहाल लंदन में हैं और भारत सरकार उन्हें प्रत्यर्पण के जरिए वापस लाने की कोशिश कर रही है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><a href="https://www.abplive.com/education/iit-jee-advanced-passion-for-studies-in-the-streets-of-kota-varanasis-akshat-tops-exam-ann-2956427"><strong>कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास</strong></a></p>
Source link
विजय माल्या ने कोलकाता के किस स्कूल से की थी पढ़ाई? इस चीज में थी सबसे ज्यादा दिलचस्पी
