विदेशी ट्रक ड्राइवर्स के वीजा पर अमेरिका ने लगाई रोक, जानें ये फैसला भारतीयों के लिए क्यों है ब

विदेशी ट्रक ड्राइवर्स के वीजा पर अमेरिका ने लगाई रोक, जानें ये फैसला भारतीयों के लिए क्यों है ब


ट्रंप प्रशासन ने कमर्शियल ट्रक ड्राइवर के लिए सभी प्रकार के वर्कर वीजा जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार (21 अगस्त 2025) को इसकी घोषणा की. यह फैसला भारत से अवैध रूप से अमेरिका गए एक शख्स की वजह से हुए दुर्घटना के बाद लिया गया. यूएस में रह रहे हरजिंदर सिंह नाम पर आरोप लगा है कि उनकी वजह से तीन लोगों की जान चली गई. 

कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर लगी रोक

यूएस के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर पोस्ट कहा, “अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है. ये लोग अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की आजीविका को कम कर रहे हैं. हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्कर वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं”

भारतीय ड्राइवर पर लगा हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा में एक हाईवे पर ट्रक चला रहे भारतीय ड्राइवर हरजिंदर सिंह ने गलत जगह से यू-टर्न ले लिया, जिस वजह से एक कार का एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और हरजिंदर पर हत्या का आरोप लगा है.

अमेरिका के संघीय अधिकारियों के अनुसार हरजिंदर सिंह भारत से है. वह कथित तौर पर मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था. ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल 2025 में एक आदेश पारित किया था जिसके तहत कमर्शियल ट्रक चालकों के अंग्रेजी मानकों को पूरा करने की एक लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को लागू करने का निर्देश दिया गया था. ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि हरजिंदर सिंह अंग्रेजी बोले के निर्देश को पूरा नहीं कर पा रहा है.

ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने फ्लोरिडा में इस मामले को खूब उठाया. इस मामले को लेकर अमेरिका में राजनीति शुरू हो गई है क्योंकि हरजिंदर सिंह ने अपना कमर्शियल लाइसेंस कैलिफोर्निया से लिया ओर वो रहीं रहता भी है. कैलिफोर्निया पर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी का कंट्रोल है, जो इमिग्रेशन पर अमेरिका सरकार की कार्रवाई का विरोध करता है.

अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवरों की संख्या

यूएस के आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवरों की संख्या साल 2000 और 2021 के बीच दोगुनी से अधिक बढ़कर 720,000 हो गई है. अमेरिकी इंटस्ट्री ग्रुप के अनुसार, विदेश में जन्मे आधे से अधिक ड्राइवर लैटिन अमेरिका से आते हैं, जिनमें से हाल के वर्षों में बड़ी संख्या में ड्राइवर भारत, पूर्वी यूरोपीय देश और यूक्रेन से आए हैं. बीते कुछ दिनों में यहां भारतीय मूल के सिख समुदायों के ट्रक ड्राइवरों की संख्या में बढ़तरी दर्ज की गई है.

लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में हजारों भारतीय ट्रक ड्राइवर हैं. इन लोगों ने अमेरिका में लंबे समय से ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कई भारतीय ट्रक चालक न केवल वाहन चलाते हैं, बल्कि स्कूल, व्यवसाय, रेस्तरां और आस्था-आधारित सुविधाएं भी चलाते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *