‘विराट कोहली नहीं Algorithm ने किया होगा मुझे ब्लॉक…’, राहुल वैद्य ने कसा तंज, फैंस ने घेरा

‘विराट कोहली नहीं Algorithm ने किया होगा मुझे ब्लॉक…’, राहुल वैद्य ने कसा तंज, फैंस ने घेरा


विराट कोहली ने कुछ दिन पहले अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो पर किए गए लाइक पर सफाई दी थी. उन्होंने बताया था कि उन्होंने जानबूझकर उनके फोटो को लाइक नहीं किए बल्कि ये Algorithm की वजह से हुआ. IPL 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली के इन दावों पर सिंगर राहुल वैद्य ने सवाल खड़ा किया और उन्हें ट्रोल भी किया. 

राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए विराट कोहली की सफाई का मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि, मैं आज कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिद्म बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की. तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?”

उन्होंने खुद को विराट द्वारा ब्लॉक किए जाने का भी मजाक बनाया. उन्होंने लिखा, “तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी. वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने बोला होगा विराट कोहली को. एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं.”

विराट कोहली को कहा जोकर, फैंस ने किया ट्रोल

राहुल ने अपनी सभी हदें हार पार कर दी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “विराट कोहली के फैन तो विराट से भी बड़े जोकर हैं.”

इसके बाद कोहली फैन उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे, उन्हें गालियां देने लगे. जिसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “और अब आप मुझे गालियां दे रहे हो, चलो ठीक है लेकिन मेरी पत्नी को, मेरी बहन को भी. जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है. तो मै ठीक था कि क्यों विराट कोहली के फैंस जोकर हैं, 2 कौड़ी के जोकर.”

विराट कोहली ने अवनीत कौर की फोटो लाइक होने पर क्या कहा था?

कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लीन करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था. मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि कोई गैर जरूरी धारणा न बनाई जाए. आपके समझने के लिए धन्यवाद.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *