Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी. इसके बाद से ही लोगों के रिएक्शन आने के शुरू हो गए, क्योंकि विराट का ये फैसला भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले आया है. विराट से पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया.
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले कितने मुकाबले?
भारत और पाकिस्तान के बीच 18 सालों से टेस्ट मैचों की कोई सीरीज नहीं खेली गई है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-2008 के बीच खेली थी. उस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले थे. वहीं विराट कोहली ने भारत में टेस्ट टीम के लिए जून, 2011 में डेब्यू किया था. इन रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 9,230 रन बनाए हैं, जिनमें से एक भी रन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 269वें खिलाड़ी थे. विराट ने इसी बात को अपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वाली पोस्ट में भी शेयर किया है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, जिनमें 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं. विराट ने इन रनों को बनाने में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. अपने टेस्ट करियर के दौरान विराट ने 1,027 चौके और 30 छक्के मारे हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने सभी फैंस को चौंका दिया. उनके सभी प्रशंसकों ने विराट के लिए पोस्ट शेयर करके अपने प्लेयर को टेस्ट क्रिकेट से विदाई दी है.
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के ‘दोस्त’ को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच, IPL में रह चुके हैं RCB टीम का हिस्सा