Hardik Pandya Special Message For His Brother Krunal Pandya: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. 17 साल के इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतने पर विराट कोहली इमोशनल हो गए. वो बीच मैदान पर ही रोने लगे. कोहली के अलावा क्रुणाल पांड्या के भाई हार्दिक पांड्या के भी आंखों से आंसू निकलने लगे. इसके बाद हार्दिक ने अपने बड़े भाई के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया.
पंजाब ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 190 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 20 ओवरों में सिर्फ 184 रन ही बना पाई और मैच 6 रनों से गंवा दिया. इस जीत के बाद कोहली, क्रुणाल सहित सभी आरसीबी के खिलाड़ी इमोशनल हो गए. वहीं हार्दिक भी रोने लगे और उन्होंने अपने बड़े भाई के लिए स्पेशल मैसेज भी भेजा.
हार्दिक हुए इमोशनल, बड़े भाई के लिए भेजा स्पेशल मैसेज
हार्दिक के भाई क्रुणाल ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद हार्दिक काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रुणाल के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया. हार्दिक ने लिखा कि “मैं रो रहा हूं, मुझे तुम पर गर्व है.”
RCB की जीत के हीरो रहे क्रुणाल
क्रुणाल ने फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने टीम को 17 साल बाद पहली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. वो आरसीबी की इस जीत के हीरो साबित हुए. क्रुणाल ने इस मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले. क्रुणाल ने सबसे पहले प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस को आउट कर पूरी बाजी ही पलट दी. क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए. क्रुणाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
यह भी पढ़ें-
फाइनल में पंजाब की हार से टूट गया प्रिती जिंटा का दिल, आंखों में दिखे आंसू; फैंस बोले- वो ट्रॉफी…,