वीडियो एडिटिंग के लिए नई App लॉन्च करेगी Meta, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स, जानें कब होगी उपलब्ध

वीडियो एडिटिंग के लिए नई App लॉन्च करेगी Meta, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स, जानें कब होगी उपलब्ध


वीडियो एडिटिंग के लिए Meta जल्द ही नई ऐप लॉन्च करने वाली है. Instagram के CEO एडम मोसेरी ने कहा कि इस ऐप का नाम Edit होगा और यह एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वीडियो एडिटिंग ऐप न होकर क्रिएटिव टूल्स का पूरा सुइट होगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह चीनी कंपनी ByteDance की CapCut से मिलती-जुलती होगी. आइये इस ऐप के फीचर्स और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये होंगे ऐप के फीचर्स

मोसेरी ने बताया कि ऐप में Inspiration के लिए एक अलग टैब होगी, जहां से यूजर वीडियो एडिटिंग के लिए आइडिया ले सकेंगे. इसके अलावा पुराने आइडियाज पर काम करने के लिए भी इसमें अलग टैब दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इसमें एडिटिंग के लिए जरूरी सारे फीचर्स दिए जाएंगे. इस पर वीडियो के ड्राफ्ट को फ्रेंड्स और दूसरे क्रिएटर्स के साथ शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इससे वीडियो को सीधे इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा सकेगा.

कब उपलब्ध होगी ऐप?

इस ऐप के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अमेरिका में ऐपल ऐप स्टोर पर इसे अभी प्री-बुक किया जा सकता है और जल्द ही गूगल प्ले स्टोर से भी इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए मार्च तक इंतजार करना होगा. मोसेरी ने बताया कि अभी इस ऐप पर काम चल रहा है और कुछ वीडियो क्रिएटर्स से इसके बारे में फीडबैक लेने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा.

CapCut से बताई जा रही समानता

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेटा की आगामी ऐप और CapCut में कई समानता हैं. बता दें कि CapCut भी एक वीडियो एडिटिंग ऐप है और इसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, भारत में इस पर बैन लगा हुआ है. अब मेटा की एडिट ऐप आने के बाद क्रिएटर्स के पास एक और ऑप्शन आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-

AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी, ऐसे रहें सावधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *