वीडियो वायरल होने के बाद Astronomer कंपनी की पूर्व HR हेड ने उठाया बड़ा कदम, दी तलाक की अर्जी

वीडियो वायरल होने के बाद Astronomer कंपनी की पूर्व HR हेड ने उठाया बड़ा कदम, दी तलाक की अर्जी


अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Astronomer एक अजीबोगरीब विवाद में फंस गई है. कंपनी की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अब अपने पति और Privateer Rum के सीईओ एंड्रयू कैबोट से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. यह कदम उस वायरल वीडियो के बाद सामने आया, जिसमें उन्हें कंपनी के सीईओ एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांटिक अंदाज में देखा गया था.

जुलाई 2025 में मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान “किस कैम” पर क्रिस्टिन और एंडी बायरन नजर आए. दोनों कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाक में कह दिया “या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.” कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दोनों की निजी जिंदगी पर सवाल उठने लगे.

एंड्रयू कैबोट का तीसरी बार होगा तलाक

रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टिन कैबोट ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर की पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की. दिलचस्प बात यह है कि यह एंड्रयू कैबोट का तीसरा तलाक होगा. दूसरी ओर, एंडी बायरन की शादी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव मेगन केरिगन से हुई है.

कंपनी में मचा बवाल

वीडियो विवाद ने कंपनी के भीतर भी भूचाल ला दिया. Astronomer ने तुरंत आंतरिक जांच शुरू की और दोनों अधिकारियों को लीव पर भेज दिया. कुछ ही दिनों में एंडी बायरन ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह कंपनी के को-फाउंडर एवं चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डिजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया. वहीं, क्रिस्टिन कैबोट ने भी एचआर हेड पद से इस्तीफा दे दिया.

क्रिस्टिन कैबोट और एंडी बायरन ने साधी चुप्पी

न्यूयॉर्क बेस्ड यह कंपनी अपने ओपन-सोर्स डेटा ऑर्केस्ट्रेशन टूल Astro के लिए जानी जाती है. कंपनी की ओर से साफ किया गया कि बायरन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, जबकि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. फिलहाल, क्रिस्टिन कैबोट और एंडी बायरन दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें-

भारत के खिलाफ बार-बार जहर उगल रहे थे ट्रंप के करीबी, X ने कर दिया फैक्ट चेक तो एलन मस्क पर ही भड़के





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *