वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर तंज कसने के बाद ट्रोल हुए विजेंदर सिंह, लोगों ने कहा- ‘तरस आती है’

वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर तंज कसने के बाद ट्रोल हुए विजेंदर सिंह, लोगों ने कहा- ‘तरस आती है’


IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर शुरुआत से सवालों के घेरे में हैं, वह इसी वजह से सुर्ख़ियों में आए थे लेकिन आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने के बाद लोग उनके टेलेंट की तारीफ़ कर रहे हैं. वैभव की उम्र को लेकर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे.”

हालांकि पूर्व बॉक्सर ने वैभव सूर्यवंशी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन ये साफ़ था कि वह उसी के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि जब से वह ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा ख़रीदे गए, तभी से उनकी उम्र को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालांकि अब लोग उनके टेलेंट की भी बात कर रहे हैं. इस पोस्ट के बाद विजेंदर सिंह को लोग ट्रोल करने लगे.

वैभव सूर्यवंशी पर पोस्ट कर ट्रोल हुए विजेंदर सिंह

Piano Master नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “विजेंदर, शायद यही वजह है कि तुम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए. खुद से ज्यादा दूसरे पे ध्यान देते हो. वो भी एक छोटे से बच्चे पर, जो कि तुम्हारे फील्ड का भी नहीं है. शायद तुम उस फील्ड में जा भी नहीं सकते कभी. तरस आती है तुम्हारी बुद्धि पर.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “उम्र नहीं, टेलेंट देखो.” Love This Life नाम के एक यूजर ने लिखा, “आपको ऐेसे टैलेंट पर गर्व महसूस करना चाहिए. ऐसे कमेंट्स दे के आप देश के युवा का मनोबल गिरा रहे हो. बॉक्सर विजेंदर आपको एक रोल मॉडल होना चाहिए.”

Vikramjeet नाम के यूजर ने लिखा, “विजेंदर सिंह, अगर आप एक युवा क्रिकेटर पर उंगली उठा रहे हैं तो कुछ तो प्रतिभा की इज्जत करो.”

इस पोस्ट के बाद पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने शायद ट्रोलर्स को ही जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “सच्ची कहना सुखी रहना.” एक वीडियो भी इसको लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग दावा कर रहे हैं कि वह वैभव सूर्यवंशी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. उसमे भी वह बोल रहे हैं कि वैभव की असली उम्र 16 साल ही है.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा था. वह अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स हार गई और आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *