वॉट्सऐप पर बदलने वाला है DP लगाने का तरीका, Instagram और Facebook से सीधे इम्पोर्ट कर पाएंगे

वॉट्सऐप पर बदलने वाला है DP लगाने का तरीका, Instagram और Facebook से सीधे इम्पोर्ट कर पाएंगे


वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही प्रोफाइल फोटो (DP) बदलने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है. वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूज़र्स सीधे Instagram या Facebook से अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर पाएंगे.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.21.23 में देखा गया है और कुछ बीटा यूज़र्स को इसका अपडेट मिलना शुरू हो गया है. आने वाले हफ्तों में इसे ज़्यादा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

अब तक कैसे लगती थी DP?

अभी तक वॉट्सऐप पर DP लगाने के लिए यूज़र्स को गैलरी से फोटो चुननी होती थी, कैमरे से क्लिक करनी होती थी, अवतार लगाना पड़ता था या AI जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल करना पड़ता था. अगर किसी को अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम वाली फोटो लगानी होती थी, तो पहले स्क्रीनशॉट लेना या फोटो डाउनलोड करनी पड़ती थी – जिससे फोटो की क्वालिटी भी खराब हो जाती थी.

क्या है नया सिंक फीचर?

अब वॉट्सऐप का नया “सिंक फीचर” इस समस्या को खत्म कर देगा. जब यूज़र WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए Edit ऑप्शन पर जाएंगे, तो वहां Instagram और Facebook से फोटो इम्पोर्ट करने का नया विकल्प दिखेगा. बस एक क्लिक में वही फोटो सीधे WhatsApp पर लग जाएगी.

कैसे मिलेगा यह फीचर?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को अपने WhatsApp अकाउंट को Meta के Accounts Center से लिंक करना होगा. Meta ने इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप को अकाउंट्स सेंटर में जोड़ने की सुविधा दी थी.

मेटा का इंटीग्रेशन बढ़ता जा रहा है

Meta पहले से ही Facebook और Instagram के बीच कई इंटीग्रेशन फीचर ला चुका है. अब Instagram का स्टेटस सीधे WhatsApp पर शेयर किया जा सकता है और बिज़नेस अकाउंट्स अपने इंस्टा प्रोफाइल में WhatsApp बटन भी जोड़ सकते हैं, जिससे ग्राहक सीधे चैट कर सकें.

क्यों है ये फीचर खास?

यह नया फीचर उन यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो तीनों मेटा प्लेटफॉर्म (Instagram, Facebook और WhatsApp) पर एक जैसी प्रोफाइल पिक्चर रखना चाहते हैं. इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि फोटो की क्वालिटी भी बेहतर बनी रहेगी.

अब देखना यह है कि यह अपडेट सभी यूज़र्स के लिए कब तक रोल आउट होता है. लेकिन इतना तय है कि वॉट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो बदलने का अनुभव अब और भी स्मार्ट और आसान होने वाला है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *