वो टेस्ट मैच जो 112 साल तक चला, हैरान कर देगी क्रिकेट की यह घटना; कहानी आपको हिला देगी

वो टेस्ट मैच जो 112 साल तक चला, हैरान कर देगी क्रिकेट की यह घटना; कहानी आपको हिला देगी


क्रिकेट को अक्सर अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. क्रिकेट के मैदान पर ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है. लेकिन एक क्रिकेट मैच का 112 साल तक चलना, ये हैरान करने के साथ-साथ भरोसा भी करने लायक नहीं है. लेकिन आप भरोसा करें या नहीं करें, यह पूरी तरह एक सच्ची घटना है. यह अनोखा मैच इंग्लैंड के दो गांवों, ब्यूरस और ग्रेट बेंटली के बीच खेला गया था. इस मैच की शुरुआत 1845 में हुई थी और ये खत्म 1957 में हुआ था. आइए जानें इस अद्भुत और ऐतिहासिक मैच की पूरी कहानी.

112 साल बाद निकला मैच का नतीजा

यह मैच इंग्लैंड के एसेक्स काउंटी के दो गांवों ब्यूरस और ग्रेट बेंटली के बीच खेला गया. यह मैच 1845 में शुरू हुआ था और इनाम था एक बैरल बियर का. पहले दिन ग्रेट बेंटली की टीम ने बल्लेबाज करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए. लेकिन ब्यूरस की टीम को बल्लेबाज का मौका नहीं मिला और मैच अधूरा रह गया.

फिर 100 साल से भी ज्यादा समय बाद, 1957 में मैच दोबारा शुरू हुआ. इस बार ब्यूरस की टीम को बल्लेबाज का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट से मैच जीत लिया. इस तरह एक क्रिकेट मैच जो 1845 में शुरू हुआ था, उसका नतीजा 1957 में आया, यानी 112 साल बाद.

इस खिलाड़ी ने बताई कहानी

हॉल्स्टेड के क्रिकेटर डेनिस वाल्टर ने ये कहानी कहानी क्लेक्टन और फ्रिंटन गेजेट को बताई. वाल्टर ने कहा कि उन्हें भी ये कहानी सुनकर आश्चर्य होता है. वाल्टर ने बताया कि किसी ने इस मैच के दस्तावेज ढूंढने की कोशिश की थी. जहां से पता चला कि ब्यूरस की टीम 100 साल से भी ज्यादा समय के बाद अपनी पारी खेलने का मौका मिला. जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो खिलाड़ी 17वीं सदी की ड्रेस पहनकर आए और पुराने बल्ले और स्टंप्स का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें-

IND vs ENG: अगर इंग्लैंड ने बना डाले इतने रन, तो लॉर्ड्स में भारत का जीतना होगा मुश्किल; देखें सबसे बड़े रन चेज की लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *