‘वो सीजफायर नहीं चाहते, लेकिन ट्रंप के डर…’, पुतिन को लेकर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा

‘वो सीजफायर नहीं चाहते, लेकिन ट्रंप के डर…’, पुतिन को लेकर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा


Ukraine President on Putin: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका की ओर से पेश किए गए 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव के लिए झिझक दिखाने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने पुतिन पर युद्धविराम में हेरफेर और मुश्किल पैदा करने का भी आरोप लगाया. जेलेंस्की ने सीजफायर प्रस्ताव पर पुतिन के रवैये को चालाकीपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पुतिन असल में युद्धविराम नहीं चाहते हैं, लेकिन वो इस बात को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं बताना चाहते हैं.

जेलेंस्की ने पुतिन पर आरोप लगाया कि वह असल में युद्ध विराम से इनकार करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ये बात वे राष्ट्रपति ट्रंप से सीधे तौर पर कहने में डरते हैं कि वह इस युद्ध को जारी रखने की इच्छा रखते हैं.

यूक्रेन अमेरिका की ओर से प्रस्तावित युद्ध विराम का किया समर्थन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंकी ने अपने शाम के संबोधन में अमेरिका की ओर से प्रस्तावित किए गए 30 दिवसीय युद्ध विराम पर पुतिन के शुरुआती सार्वजनिक टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसका यूक्रेन पूरी तरह से समर्थन करता है.

पुतिन ने सीजफायर लागू करने को लेकर चिंताएं जताई हैं. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुतिन ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ सीजफायर करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम इस बात को आगे बढ़ाते हैं कि इस सीजफायर समझौते से स्थायी शांति स्थापित होनी चाहिए. इसके अलावा इस घटना के सभी कारणों को दूर करना चाहिए.”

वहीं, जेलेंस्की ने अपने रात के संबोधन में कहा, “हम सभी ने सीजफायर समझौते पर रूस की अस्पष्ट और पूर्वानुमानित प्रतिक्रिया को सुना.” इसके अलावा उन्होंने पुतिन और रूस की आलोचना करते हुए कहा कि हमने युद्धविराम की स्थिति को मुश्किल बनाने के लिए किसी तरह की शर्त नहीं रखी लेकिन रूस ने ऐसा किया. हमने हमेशा कहा है कि सिर्फ रूस ही जो इस युद्धविराम में परेशानी खड़ी कर सकता है.”

यह भी पढ़ेंः नॉर्थ कोरिया के साथ कैसे रिलेशन? ट्रंप ने किम जोंग को लेकर दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *