वो 7 क्रिकेटर्स, जिनकी क्रिकेट मैदान पर हुई मौत! एक भारतीय प्लेयर भी शामिल

वो 7 क्रिकेटर्स, जिनकी क्रिकेट मैदान पर हुई मौत! एक भारतीय प्लेयर भी शामिल


Wasim Raja: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम राजा ने 57 टेस्ट और 54 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले. उनका निधन 2006 में हुआ था, जब उन्हें इंग्लैंड काउंटी में सरे क्रिकेट क्लब से खेलते हुए दिल का दौरा पड़ा था. उनके भाई पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा हैं, जो वर्तमान में कमेंटरी करते हुए नजर आते हैं और 2021-22 तक पीसीबी के चेयरमैन भी रहे.

Philip Hughes: फिलिप ह्यूज की मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया था, कि कैसे एक गेंद लगने के बाद उनकी मौत हो गई. नवंबर 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की एक तेज गेंद उनकी गर्दन पर लगी थी. ह्यूज मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पता चला कि उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया है और इंटर्नल ब्लीडिंग भी हो रही है. 2 दिन बाद उनका निधन हो गया.

Philip Hughes: फिलिप ह्यूज की मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया था, कि कैसे एक गेंद लगने के बाद उनकी मौत हो गई. नवंबर 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की एक तेज गेंद उनकी गर्दन पर लगी थी. ह्यूज मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पता चला कि उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया है और इंटर्नल ब्लीडिंग भी हो रही है. 2 दिन बाद उनका निधन हो गया.

इंग्लिश क्लब क्रिकेटर रिचर्ड ब्यूमोंट ने 5 अगस्त 2012 को एस्टवुड बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद ब्यूमोंट को को हार्ट अटैक आया और वह मैदान पर ही गिर गए. उन्हें बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इंग्लिश क्लब क्रिकेटर रिचर्ड ब्यूमोंट ने 5 अगस्त 2012 को एस्टवुड बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद ब्यूमोंट को को हार्ट अटैक आया और वह मैदान पर ही गिर गए. उन्हें बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Raman Lamba: 1986-89 के बीच 4 टेस्ट, 32 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा को ढाका में एक क्लब मैच के दौरान सिली-पॉइंट पर फील्डिंग करते समय सिर पर चोट लग गई थी. उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. 3 दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

Raman Lamba: 1986-89 के बीच 4 टेस्ट, 32 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा को ढाका में एक क्लब मैच के दौरान सिली-पॉइंट पर फील्डिंग करते समय सिर पर चोट लग गई थी. उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. 3 दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

Darryn Randall: ह्यूज की मौत के एक साल बाद ऐसी ही घटना साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज डैरिन रैंडल के साथ भी हुई थी. 27 अक्टूबर, 2013 को पुल शॉट मारने के प्रयास में गेंद मिस हो गई और उनके सिर पर जाकर लगी. उनकी वहीं मौत हो गई थी.

Darryn Randall: ह्यूज की मौत के एक साल बाद ऐसी ही घटना साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज डैरिन रैंडल के साथ भी हुई थी. 27 अक्टूबर, 2013 को पुल शॉट मारने के प्रयास में गेंद मिस हो गई और उनके सिर पर जाकर लगी. उनकी वहीं मौत हो गई थी.

Ian Folley: इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेटर इयान फोली की मृत्यु भी मैदान पर हुई थी. फोली को 1993 में व्हाइटहेवन क्रिकेट क्लब के लिए बल्लेबाजी करते समय आंख के नीचे गेंद लग गई थी. उन्हें आंख की सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया. एनेस्थीसिया के दौरान फोली को दिल का दौरा पड़ा.

Ian Folley: इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेटर इयान फोली की मृत्यु भी मैदान पर हुई थी. फोली को 1993 में व्हाइटहेवन क्रिकेट क्लब के लिए बल्लेबाजी करते समय आंख के नीचे गेंद लग गई थी. उन्हें आंख की सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया. एनेस्थीसिया के दौरान फोली को दिल का दौरा पड़ा.

Zulfiqar Bhatti: पाकिस्तान के क्लब क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी की दिसंबर, 2013 में एक गेंद लगने के बाद मौत हो गई थी. वह सिर्फ 22 साल के थे. एक मैच के दौरान पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह मिस हो गए और गेंद उनकी छाती पर जाकर लगी. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाय गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Zulfiqar Bhatti: पाकिस्तान के क्लब क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी की दिसंबर, 2013 में एक गेंद लगने के बाद मौत हो गई थी. वह सिर्फ 22 साल के थे. एक मैच के दौरान पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह मिस हो गए और गेंद उनकी छाती पर जाकर लगी. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाय गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Published at : 09 Jul 2025 08:44 AM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *