अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 25 फीसदी आयात शुल्क आज यानि 7 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार प्रतिनिधियों की पांच चरणों की बैठक हुई, लेकिन फिर भी ट्रंप प्रशासन ने भारत की ओर से कई वर्गों में टैरिफ घटाने के प्रस्ताव को नहीं माना है. इसके बजाय उन्होंने रूस के भारत के व्यापार का जिक्र करते हुए देश पर 27 अगस्त से अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की बात कही है. ऐसे में भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी तक पहुंच सकता है.
लगातार बढ़ते हुए इस टैरिफ का सबसे ज्यादा असर शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनियाभर में इतना दबदबा रखने वाले डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से आखिर कितनी सैलरी लेते हैं और पीएम मोदी की सैलरी से यह आखिर कितनी ज्यादा है.
ट्रंप की सैलरी
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सालाना 4,00,000 डॉलर की सैलरी मिलती है. भारतीय रुपयों के अनुसार बात करें तो यह आंकड़ा 35,024,420 रुपये है. सिर्फ इतना ही नहीं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनको कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं.
सैलरी के अलावा ट्रंप को क्या सुविधाएं मिलती हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 50,000 डॉलर या 43,78,052 रुपये पर्सनल और ऑफिशियल ड्यूटी के रूप में दिए जाते हैं. वहीं ऑफिशियल ट्रैवेल खर्चे के लिए 1 लाख डॉलर नॉन टैक्सेबल भत्ता भी दिया जाता है. अलग-अलग आयोजन में होस्टिंग या फिर भाषण देने के लिए 19,000 डॉलर दिए जाते हैं. इसके अलावा व्हाइट हाउस मेंटेन करने के उनको 1 लाख डॉलर दिए जाते हैं. कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप को अलग-अलग खर्चों के लिए 5,69,000 डॉलर मिलते हैं.
पीएम मोदी की सैलरी
पीएम के पास काफी सारे कार्यकारी अधिकार होते हैं और इसके अलावा वे सरकार के भी प्रमुख होते हैं. भारत का राष्ट्रपति उनको नियुक्त करता है. पीएम मोदी को प्रति माह 1.66 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. इसमें 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता, 3000 रुपये व्यय भत्ता, 2000 रुपये दैनिक भत्ता और 50,000 का मूल वेतन शामिल है. अगर ये बाकी चीजें हटा दी जाएं तो पीएम मोदी को 50 हजार रुपये मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं देश की पहली महिला SPG कमांडो, जानें कितनी मिलती है सैलरी? PM Modi की करती हैं सुरक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI