शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, ‘ट्रॉफी जीतो चैंपियन’

शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, ‘ट्रॉफी जीतो चैंपियन’


Priyanka Chaturvedi On Rohit Sharma: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद, क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद जमकर ट्रोल हो रही हैं. एक्स पर शमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह ओवरवेट हैं. शमा मोहम्मद की टिप्पणी के बाद अब शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.  

शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन खेल में मेरे लिमिटेड इंटरेस्ट के बावजूद मैं कह सकती हूं कि रोहित शर्मा ने चाहे एक्स्ट्रा वेट के साथ हो या बिना वेट के साथ भारतीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचा है. रोहित शर्मा का काम और उनकी क्रिकेट के प्रति लगन है, जो मायने रखती है. ट्रॉफी जीतो चैंपियन!”

खुद कांग्रेस ने किया कनारा

शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद खुद कांग्रेस ने भी उनके बयान के किनारा कर लिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती हैं. उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.

क्या बोल गई थीं शमा मोहम्मद

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रविवार (2 मार्च, 2025) को भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान शमा मोहम्मद ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट है. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है . इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि भारत के अब तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कैप्टन है. 

यह भी पढ़ें- Shama Mohamed on Rohit Sharma: ‘वह बहुत मोटे हैं’ रोहित शर्मा पर बयान देकर घिर गईं कांग्रेस नेता; सफाई में कहा- विराट की फिटनेस देखिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *