Sharmistha Panoli Arrest: सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों के जरिए कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार की गई शर्मिष्ठा पनोली को शनिवार (31 मई, 2025) को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोलकाता पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. शर्मिष्ठा पुणे में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.
पनोली ने इंस्टाग्राम पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया है और एक्स पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. पोर्ट डिवीजन के पुलिस उपायुक्त हरिकृष्ण पई ने कहा, “शिकायत मिली है और जांच चल रही है. कानून के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.” पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 15 मई को गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में पनोली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
जानें क्या है पूरा मामला?
शर्मिष्ठा पनोली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कथित तौर पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया और कोलकाता में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. फिर शुक्रवार (30 मई, 2025) को शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद, कानून के मुताबिक नोटिस देने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी और उसका परिवार फरार हो गया. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया, जिसके आधार पर शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. हालांकि आरोपी ने उस विवादित वीडियो को डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी लेकिन कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस पर अमल करते हुए शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: ‘अगर हमें बीफ के नाम पर नोचा गया तो…’, अकबरुद्दीन ओवैसी ने किसे दे डाली चेतावनी