शहबाज शरीफ ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोले- ‘पाकिस्तान अमन पसंद देश, लेकिन…’

शहबाज शरीफ ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोले- ‘पाकिस्तान अमन पसंद देश, लेकिन…’


Pakistan PM Shehbaz Sharif: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद करने का दिन) का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना को सम्मानित किया.

वहीं, शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में एक बार भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है और पाकिस्तान अपनी आत्मरक्षा में करारा जवाब देने का अधिकार रखता है.

पीएम आवास में आयोजित किया गया यौम-ए-तशक्कुर

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास में आयोजित यौम-ए-तशक्कुर के मौके पर पाकिस्तान का झंडा फहराया. अपने भाषण में भारत-पाक के सैन्य झड़प का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है, लेकिन वह अपनी रक्षा के लिए करारा जवाब देने का अधिकार रखता है.” इस दौरान शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की ओर से की गई कार्रवाई की सराहना की और कहा कि उन्होंने देश के सैन्य इतिहास में स्वर्ण अध्याय लिख दिया है.

भारत की कार्रवाई में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर के घर गए शहबाज

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के जवाबी कार्रवाई में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर गए और शोक जताया. इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ भी मौजूद थे.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यौम-ए-तशक्कुर के मौक पर इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतों की राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई. देशभर में विशेष दुआएं मांगी गईं और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता जताने के लिए रैलियां भी आयोजित की गईं.

 

(ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *