शादी के बाद भी नहीं टूटा हौसला, कश्मीर में चमकी IPS अफसर की कहानी!

शादी के बाद भी नहीं टूटा हौसला, कश्मीर में चमकी IPS अफसर की कहानी!


कुछ साल पहले तक शादी के बाद महिलाओं का घर संभालना और नौकरी छोड़ देना आम बात थी. लेकिन कई महिलाओं ने इस सोच को बदल दिया और परिवार और करियर दोनों में शानदार बैलेंस बनाकर सफलता हासिल की. ऐसे में हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम आपको बताएंगे IPS तनु श्री के बारे में जिन्होंने शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत की और IPS अधिकारी बनीं.

शादी के बाद भी नहीं छोड़ा अपने सपनों का साथ

तनु श्री की शादी 2015 में हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने सपनों को कभी पीछे नहीं छोड़ा. उन्होंने घर की ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए UPSC की तैयारी जारी रखी और 2016 में परीक्षा पास कर 2017 में IPS अधिकारी बनीं. वे AGMUT कैडर की 2017 बैच की अधिकारी हैं और शोपियां, जम्मू-कश्मीर में SSP (सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) के रूप में सेवा दे चुकी हैं. फिलहाल वे कश्मीर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) में SP के पद पर तैनात हैं.

बचपन से थी पढ़ाई में होशियार

तनु श्री का जन्म 24 अप्रैल 1987 को बिहार के मोतिहारी में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल, बोकारो से पूरी की. उनके पिता CRPF में DIG रह चुके हैं, जिससे बचपन से ही उन्हें अनुशासन और देश सेवा की प्रेरणा मिली. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास (ऑनर्स) में स्नातक किया और तभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी.

पहले बनीं असिस्टेंट कमांडेंट, फिर चुनी IPS की राह

तनु श्री ने 2014 में CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की. उन्होंने इनकम टैक्स विभाग की परीक्षा भी पास की, लेकिन उसमें शामिल नहीं हुईं. उनका असली सपना IPS अधिकारी बनना था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया.

बड़ी बहन बनीं प्रेरणा

IPS बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी बड़ी बहन मनु श्री से मिली, जो CRPF में कमांडेंट हैं. मनु श्री ने हर कदम पर तनु श्री का हौसला बढ़ाया और उनका मार्गदर्शन किया.

सोशल मीडिया पर भी हैं काफी लोकप्रिय

IPS तनु श्री सिर्फ अपने काम ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती हैं. युवा और खासकर महिलाएं उन्हें प्रेरणा के रूप में देखती हैं.

यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *