शादी से पहले कप्तान बन जाएंगे रिंकू सिंह? सगाई से पहले हो जाएगा एलान! KKR कप्तान को लेकर अपडेट

शादी से पहले कप्तान बन जाएंगे रिंकू सिंह? सगाई से पहले हो जाएगा एलान! KKR कप्तान को लेकर अपडेट


Rinku Singh, KKR Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन का खिताब जीतने के बाद अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया. इस बार केकेआर एक नए कप्तान के साथ उतरेगी. इस बीच केकेआर के नए कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. केकेआर के कप्तान को लेकर ऐसा नाम सामने आया है, जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया जा सकता है. रिंकू यूपी लीग में कप्तानी कर चुके हैं. आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है. 

रिंकू सिंह इस समय समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. दोनों का रिश्ता फिक्स हो गया है. जल्द ही लखनऊ में रिंकू और प्रिया की सगाई होगी. प्रिया के पिता ने खुद इसकी जानकारी मीडिया को दी थी. कहा जा रहा है कि पिछले एक साल से रिंकू और प्रिया प्यार में हैं. 

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर भी कप्तानी के दावेदार 

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के बाद से अब तक तीन खिलाड़ियों के कप्तान बनने के दावे किए जा चुके हैं. नीलामी के तुरंत बाद रिपोर्ट आई कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में केकेआर के कप्तान होंगे. हालांकि, कुछ दिन बात मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर कमान मिलने वाली है. फिर खबर आई कि नीलामी में अपनी कीमत की वजह से चर्चा में आए वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनेंगे. अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर केकेआर फ्रेंचाइजी किसे आगामी सीजन में टीम की कमान सौंपती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *