शाहिद अफरीदी का पहलगाम आतंकी हमले पर शर्मनाक बयान, पाकिस्तान की कायराना हरकत के मांगे सबूत

शाहिद अफरीदी का पहलगाम आतंकी हमले पर शर्मनाक बयान, पाकिस्तान की कायराना हरकत के मांगे सबूत


Shahid Afridi Reaction On Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ ही दुनियाभर के कई बड़े नेताओं का रिएक्शन सामने आया है. दुनिया के कई देशों ने इस भयावह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए इस हमले पर सवाल खड़े कर दिए हैं और भारत से पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश करने की मांग की है.

शाहिद अफरीदी ने मांगे पहलगाम हमले के सबूत

शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए हमले पर कहा कि ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि इस मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए’. अफरीदी ने कहा कि ‘जैसे ही भारत में हमला हुआ, सीधे पाकिस्तान का नाम लिया गया. जबकि भारत को सबूतों के साथ सामने आना चाहिए और तब दुनिया को बताना चाहिए’. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि ‘कोई भी मजहब दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता’.

अफरीदी ने अपनी बात में आगे कहा कि ‘भारत में जो हुआ, वो बहुत अफसोस की बात है. पाकिस्तान में भी जो होता रहा है, वो भी अफसोस की बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं समझता हूं कि पड़ोसी मुल्कों को आपस में बेहतर तरीके से रहना चाहिए और लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए’.

कश्मीर का पहलगाम आतंकी हमला

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को भयानक आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस हमले की बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि ‘आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’. गांगुली ने आगे कहा कि ‘भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से जुड़े सभी संबंधों को तोड़ देना चाहिए. साथ ही आईसीसी और एशियन टूर्नामेंट भी नहीं खेलने चाहिए’.

यह भी पढ़ें

गावस्कर या कपिल देव नहीं, विराट कोहली ने बताया किस दिग्गज के साथ करना चाहेंगे ट्रेन में सफर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *