शाहीन अफरीदी के कारनामे से दुनिया हैरान, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने

शाहीन अफरीदी के कारनामे से दुनिया हैरान, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने


Shaheen Afridi 100 T20I Wickets Record: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दोनों के बीच पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को किंग्समीड में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. दरअसल, शाहीन तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं.

तीनों फॉर्मेट में शाहीन के नाम 100 विकेट

शाहीन अफरीदी ने 2018 से अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 31 मैचों में उन्होंने 27.88 के औसत से 116 विकेट लिए हैं. इसके अलावा शाहीन ने 2018 से अब तक 56 वनडे मैच खेले हैं. इन 56 मैचों में उन्होंने 23.13 के गेंदबाजी औसत से 112 विकेट लिए हैं. शाहीन अफरीदी ने 2018 से अब तक 74 टी20 मैच खेले हैं. इन 74 टी20 मैचों में उन्होंने 20.87 के बढ़िया औसत से से 100 विकेट लिए हैं.

शाहीन अफरीदी के रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि हारिस रऊफ और शादाब खान ने हासिल की थी. शाहीन ने 74 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. हारिस रऊफ ने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

शाहीन अफरीदी ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में वह न्यूजीलैंड के टिम साउदी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों में शामिल हो गए हैं.

पाकिस्तान के काम नहीं आई शाहीन की गेंदबाजी

पहले टी20 मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने स्पेल में 5.50 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए थे. अबरार अहमद ने भी साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. फिर भी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाने में सफल रही. जवाब में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार 74 रन और सैम अयूब ने 31 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने यह मैच 11 रन से जीत लिया.

यह भी पढ़ें:

धोनी या विराट नहीं, विनेश फोगाट बनीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय; लिस्ट में 3 क्रिकेटर भी शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *