शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ज्यादा पढ़े-लिखे हैं या उनकी बहू अमानत?

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ज्यादा पढ़े-लिखे हैं या उनकी बहू अमानत?


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में इन दिनों विवाह की खुशियां छाई हुई हैं. उनके दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं. शिवराज बेटों की शादी के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दे चुके हैं. सोमवार को उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संग मुलाकात की और शादी का निमंत्रण दिया है.

जानिए कितने पढ़े लिखे हैं कार्तिकेय

कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और 2013 से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं. हाल के लोकसभा चुनाव में उन्होंने महत्वपूर्ण प्रचार की जिम्मेदारी भी संभाली थी. उनकी मंगेतर अमानत बंसल एक अलग ही दुनिया से आती हैं.

जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं शिवराज सिंह चौहान की बहू

अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. वह अनुपम बंसल की बेटी हैं, जो लिबर्टी शूज़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनकी माँ रुचिता बंसल भारतीय महिला उद्यमियों के संघ (COWE) से जुड़ी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं उनकी छोटी बहू और बेटा 

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की कहानी भी कम रोचक नहीं है. वह अमेरिका में पढ़ाई कर चुके हैं और उनकी मंगेतर रिद्धि जैन भी उनकी बचपन की दोस्त हैं. रिद्धि भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती हैं. शैक्षणिक योग्यता के मामले में अमानत बंसल स्पष्ट रूप से आगे हैं. उनकी ऑक्सफोर्ड से मास्टर्स डिग्री उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचय देती है. हालांकि, यह भी याद रखना चाहिए कि शिक्षा केवल एक पहलू है. कार्तिकेय अपनी राजनीतिक समझ और अनुभव के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

इस दिन है उनके दोनों बेटों की शादी 

दोनों विवाह में देश के कई प्रमुख नेता और उद्योगपति शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तक सभी को निमंत्रण दिया गया है. कार्तिकेय का विवाह 5-6 मार्च को उदयपुर में होगा, जबकि कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में.

यह भी पढ़ें: CISF में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 1161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *