टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर जाना पड़ा, इस दौरान केएल राहुल ने कप्तानी संभाली. भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस दौरे पर काफी प्रभावित किया है. बेशक लीड्स पर टीम हारी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, ये एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत थी और रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत. तीसरे टेस्ट में भारत पहले गेंदबाजी कर रही है. पहले ही दिन केएल राहुल को कुछ देर के लिए कप्तानी करनी पड़ी, जब गिल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन ऐसा हुआ क्यों?
केएल राहुल ने क्यों की टीम इंडिया की कप्तानी?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को कुछ देर के लिए मैदान से जाना पड़ा. ये तीसरे सेशन में हुआ, जिसके बाद केएल राहुल को कमान सौंपी गई जबकि वो उपकप्तान भी नहीं है. इस बीच राहुल ने ही फील्डिंग आदि को लेकर सभी फैसले लिए. गिल की गैरमौजूदगी में राहुल ने इसलिए कप्तानी की क्योंकि उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से पहले ही बाहर जा चुके थे.
ऋषभ पंत को 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डाइव लगाते हुए तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी, वह इसके बाद मैदान पर नहीं आए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. अगर पंत मैदान पर रहते तो गिल के बाहर जाने के बाद उन्हें कमान सौंपी जाती लेकिन वो मैदान पर नहीं थे इसलिए केएल राहुल ने उस दौरान कप्तानी की.
तीसरे टेस्ट के पहले दिन क्या कुछ हुआ
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नितीश कुमार रेड्डी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, उन्होंने पारी के 14वें और अपने पहले ही ओवर में दोनों ओपनर ज़ैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) को आउट किया. इसके बाद ओली पोप और जो रुट ने पारी को संभाला और शतकीय (109) साझेदारी की. पोप 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए.
हैरी ब्रूक (11) को जसप्रीत बुमराह ने सस्ते में आउट किया. इसके बाद बेन स्टोक्स और जो रुट के बीच पांचवे विकेट के लिए दिन का खेल खत्म होने तक 79 रनों की साझेदारी हो गई है. रुट अपने शतक से 1 रन दूर है, स्टोक्स 39 पर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं.