शुभमन गिल के लिए आसान नहीं…, रिकी पोंटिंग ने बताई BCCI की गलती; याद दिलाया सिडनी टेस्ट

शुभमन गिल के लिए आसान नहीं…, रिकी पोंटिंग ने बताई BCCI की गलती; याद दिलाया सिडनी टेस्ट


Ricky Ponting on Shubman Gill: 20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारतीय बोर्ड ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का कप्तान नियुक्त किया है. अब शुभमन गिल पर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान व आईपीएल में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमन गिल को अपनी टेस्ट बल्लेबाजी पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बीच उसे बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरना चाहिये. 

विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के लिये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. पोंटिंग ने कहा कि कप्तानी के शुरूआती दौर में गिल इस क्रम पर उतर सकते हैं. पोंटिंग ने आईपीएल के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, “शुभमन गिल का सफेद गेंद के प्रारूप में फॉर्म जबरदस्त है. उसे टेस्ट बल्लेबाजी में कुछ काम करना होगा. अगर आप नये कप्तान हैं तो यह आसान नहीं होता. नये कप्तान के लिये अपनी बल्लेबाजी को लेकर सोचना आसान नहीं होता.”

उन्होंने कहा कि भारत ने गिल को कप्तान बनाकर सही फैसला लिया है. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा कि गिल लंबे समय तक कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा, “पिछले सत्र में जब रोहित ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया तो मेरी नजर में गिल कप्तान हो सकते थे. बुमराह की फिटनेस को लेकर आशंका थी और उस मैच के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे.”

पोंटिंग ने यह भी कहा कि गिल को टेस्ट मैच बल्लेबाजी के मानसिक पहलू पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, “ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज भी हुए हैं जिनकी रक्षात्मक तकनीक उतनी अच्छी नहीं थी. वीरेंद्र सहवाग इसका अच्छा उदाहरण हैं, लेकिन अगर आपका अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण है तो रक्षात्मक तकनीक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. खेल के मानसिक पहलू पर काम करना होगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *