शुभमन गिल ने अभिषेक और जायसवाल के साथ ‘कॉम्पिटिशन’ पर दिया चौंकाने वाला जवाब

शुभमन गिल ने अभिषेक और जायसवाल के साथ ‘कॉम्पिटिशन’ पर दिया चौंकाने वाला जवाब


Shubman Gill On Competition With Abhishek And Jaiswal: शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. गिल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं गिल के बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उनके साथी यशस्वी जायसवाल भी दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. अब गिल ने अभिषेक और जायसवाल के साथ कॉम्पिटिशन पर चौंकाने वाला जवाब दिया. 

गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो आप उसके लिए अच्छा महसूस करते हैं और उसको बधाई भी देते हैं. इसके अलावा गिल ने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं सोचते कि उनके साथी क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन ना करें. 

शुभमन गिल ने कहा, “अभिषेक शर्मा मेरे बचपन के दोस्त हैं, जायसवाल भी मेरा अच्छा दोस्त है. मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई जहरीला कॉम्पिटिशन है. आप वाकई में यह नहीं सोचते हैं कि काश यह आदमी प्रदर्शन नहीं करता या मैं चाहता हूं कि वह प्रदर्शन नहीं करे. आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, आप देश के लिए खेल रहे हैं इसलिए जो भी अच्छा करे, तो उनके लिए अच्छा महसूस करते हैं और आप उन्हें बधाई देते हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में गिल और जायसवाल को मिला मौका

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल के अलावा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. वह भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हैं.

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में भी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जिसमें टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू कर सकते हैं. 

 

ये भी पढे़ं…

अगर संजू सैमसन नहीं खेले IPL 2025 के शुरुआती मैच, तो ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं राजस्थान रॉयल्स की कमान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *