शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में काम करेंगे ये बड़े फैक्टर्स, जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में काम करेंगे ये बड़े फैक्टर्स, जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह


Stock Market Upcoming Week: शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह अच्छा नहीं रहा. सोमवार से शुरू हुई गिरावट शुक्रवार तक जारी रही. बीते एक हफ्ते में निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश डूब गए. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी, कमजोर घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों के बिकवाली का दबाव. इस दबाव ने बाजार को बुरी तरह से प्रभावित किया. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले चार सप्ताह की बढ़त खत्म हो गई.

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दिखी

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 4,091 अंक या 4.98% की गिरावट के साथ 78,041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 1,180 अंक या 4.77% की गिरावट के साथ 23,857.5 के स्तर पर समाप्ति की. बैंक निफ्टी ने 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख ने बाजार को नीचे धकेल दिया.

मार्केट कैप में 18.43 लाख करोड़ की गिरावट

सप्ताह के दौरान भारतीय निवेशकों की संपत्ति में भारी कमी आई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 18.43 लाख करोड़ रुपये से घटकर 4,40,99,217.32 करोड़ रुपये (लगभग $5.18 ट्रिलियन) रह गया.

वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशक

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की योजनाओं में संशोधन और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि ने उभरते बाजारों पर दबाव डाला. एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15,828 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 11,874 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो इस सप्ताह सभी प्रमुख सेक्टरों ने गिरावट दर्ज की, सिवाय फार्मा के, जिसने मजबूती दिखाई. मेटल, एनर्जी और बैंकिंग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. ऊर्जा क्षेत्र ओवरसोल्ड क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है, जिससे अल्पकालिक सुधार की संभावना बन सकती है.

बाजार के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

अगले सप्ताह शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ने की संभावना है. दरअसल, दिसंबर की डेरिवेटिव समाप्ति और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतें बाजार को प्रभावित करेंगी. वहीं आईपीओ और लिस्टिंग की बात करें तो इस सप्ताह बाजार में तीन नए आईपीओ और आठ लिस्टिंग देखने को मिलेंगी. यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलेगा, जबकि अन्य लिस्टिंग 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होंगी.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate: सोना-चांदी के दामों में जबर्दस्त गिरावट, एक हफ्ते में इतने हजार गिर गई कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *