शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन? गिफ्ट निफ्टी के लिए आ रहे ऐसे संकेत

शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन? गिफ्ट निफ्टी के लिए आ रहे ऐसे संकेत


Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर आज कई चीजों का असर दिख सकता है जैसे कि पहली तिमाही के नतीजे, आईपीओ मार्केट की गतिविधियां, मिले-जुले वैश्विक संकेत और संस्थागत निवेश का फ्लो. गिफ्ट निफ्टी से मिले संकेतों के आधार पर घरेलू शेयर बाजार के सपाट से पॉजिटिव लेवल पर खुलने की संभावना है.

गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा ग्रीन सिग्नल

सुबह लगभग 6:32 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 14 अंक बढ़कर 25,260 पर कारोबार कर रहा था, जो शेयर बाजारों के लिए सपाट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है. बुधवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 परसेंट चढ़कर 82,634.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 परसेंट की बढ़त के साथ 25,212.05 पर बंद हुआ. 

एशियाई मार्केट से मिला-जुला रूख

इस दौरान एशियाई मार्केट से मिला-जुला रूख देखने को मिला. ASX 200 में 0.55 परसेंट की बढ़त देखी गई. निक्केई में भी 0.20 परसेंट का उछाल आया. टॉपिक्स ने भी 0.15 परसेंट तक चढ़ा. हालांकि, कोस्पी में 0.47 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. 

वॉल स्ट्रीट का हाल

कल बाजार स्ट्रीट में भी हलचल भरा माहौल रहा. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में तेजी देखी. डाऊ जोन्स में 0.53 परसेंट की बढ़त देखी गई. नैस्डेक भी 0.26 परसेंट तक चढ़ा. एनवीरडिया, टेस्ला, ऐप्पल और जॉनसन एंड जॉनसन के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

बाजार बंद होने के बाद SBI का आया बड़ा अपडेट, 8 साल बाद शुरू QIP, 45000 करोड़ रुपये जुटाने का है मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *