HBD Financial IPO: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के जून के आखिर तक लॉन्च होने की संभावना है. 12,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि, अभी तक आईपीओ के लॉन्च डेट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह 25-30 जून के आसपास लॉन्च होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि यह NBFC सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा.
ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी
इधर, आईपीओ के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा से पहले ही HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत पिछले एक महीने में 950 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 1,250 रुपये प्रति शेयर हो गई है. ग्रे मार्केट में भी अभी से कंपनी के शेयर 93 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स जमा करा दिया दिया है. हालांकि, तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
10,000 करोड़ रुपये का OFS
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और और पैरेंट एचडीएफसी बैंक लिमिटेड द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है, जिसके पास इसकी 94.3 परसेंट हिस्सेदारी है. फर्म ने अक्टूबर, 2024 में आईपीओ के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कराया था. इसका टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 91,500-95,500 करोड़ रुपये के रेंज में है. आईपीओ में 79.58 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 62,000-65,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है.
क्या करती है कंपनी?
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज एक नॉन-बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी है, जिसकी 2007 में नींव रखी गई. यह अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, बिजनेस लोन प्रदान करती है. यह HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे NBFC-अपर लेयर (NBFC-UL) के रूप में वर्गीकृत किया है.
ये भी पढ़ें: