शेयर बाजार में हफ्ते के पहले सत्र में भारी गिरावट, मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ के नीचे

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले सत्र में भारी गिरावट, मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ के नीचे


Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 567.62 अंक की गिरावट के साथ 74,743.44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188.4 अंक फिसलकर 22,607.50 अंक पर खुला है. शुरुआती घंटे में ही निवेशकों को 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है और 2025 में पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 400 लाख करोड़ से नीचे जा फिसला है. 

गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि केवल छह स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 स्टॉक्स गिरावट के साथ और केवल 12 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा मारुति, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, आईटीसी और एल एँड टी के शेयर्स से बाजार को सहारा मिल रहा है. इस शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, जोमैटो. इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस के शेयर गिरावट के कारोबार कर रहे हैं. 

शेयर बाजार में निवेशकों की बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 397.77 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले सत्र में 402.20 लाख करोड़ रुपये था. यानी आज के सत्र में निवेशकों को 4.43 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 2025 में पहली बार 400 लाख करोड़ के नीचे आ गया है. सितंबर 2024 के अपने हाई से बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नीचे फिसल चुका है.  

बाजार में आज की गिरावट में सबसे बड़ी मार आईटी शेयरों में देखी जा रही है. इसके अलावा बैंकिंग, एनर्जी, ऑयल एँड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों में तेजी है. मिडकैप और स्मॉलकैप की भी जमकर धुलाई आज के सेशन में हो रही है.  

 

ये भी पढ़ें 

पीएम मोदी आज 9.80 करोड़ किसानों को देंगे 22000 करोड़ की सौगात, जारी होगी किसान निधि की 19वीं किस्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *