शेयर बाजार में हाहाकार से अंबानी-अडानी समेत इन 4 भारतीय अरबपतियों की संपत्तियों में भारी गिरावट

शेयर बाजार में हाहाकार से अंबानी-अडानी समेत इन 4 भारतीय अरबपतियों की संपत्तियों में भारी गिरावट


Ambani-Adani wealth sinks: ट्रंप के टैरिफ के चलते शेयर बाजार में मचे कोहराम ने भारत के शीर्ष चार अरबपतियों की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. इनके लिए 7 अप्रैल का दिन किसी बुरे सपने जैसा रहा. भारत के चार शीर्ष अरबपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नाडार और सावित्री जिंदल की संपत्ति में एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर यानी करीब 86 हजार करोड़ रुपये की भारी गिरावट हुई.

इस झटके से देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 3.6 अरब डॉलर की कमी आयी और ये 87.7 अरब डॉलर रह गई. जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 3 अरब डॉलर गिरकर 57.3 अरब डॉलर रह गई.  

अगर बात करें एशिया की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की तो उनके परिवार की संपत्ति 2.2 अरब डॉलर घटकर 33.9 अरब डॉलर पर आ गई है. तो वहीं, एचसीआर टेक्नोलॉजी के संस्थापिक शिव नाडार की संपत्ति 1.5 अरब डॉलर गिरकर 30.9 अरब डॉलर पर आ गई है.

कुछ अरबपतियों पर नहीं असर

हालांकि, एक तरफ जहां शेयर बाजार में भूकंप के चलते अमीर उद्योगपतियों को बड़ा झटका लगा तो वहीं कुछ ऐसे अरबपति भी हैं, जिनकी आर्थिक सेहत पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है. इनमें दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति में इस साल 12.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद उनकी संपत्ति अब 155 अरब डॉलर की हो गई है.

एलन मस्क की तो उनकी संपत्ति अब 302 अरब डॉलर रह गई है. मस्क की संपत्ति में 130 डॉलर की कमी आयी है. जबकि जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 45.2 अरब डॉलर कम होकर 193 अरब डॉलर, तो वहीं मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 28.1 अरब डॉलर कम होकर 179 अरब डॉ़लर हो गई है. बिल गेट्स की संपत्ति में भी 3.38 डॉलर की कमी आयी और अब उनकी संपत्ति 155 अरब डॉलर हो गई है. जबकि एलवीएमएच के बेर्नार्ड अर्नॉल्ट की कुल संपत्ति 18.6 अरब कम होकर 158 अरब डॉलर रह गई है.

दुनियाभर में क्रैश शेयर बाजार

दरअसल, अमेरिका से लेकर चीन, हांगकांग से लेकर ताइवन और दक्षिण कोरिया तक सभी जगहों पर टैरिफ की मार का असर वहां के शेयर बाजारों पर पड़ता हुआ दिख रहा है. भारत में तो सोमवार 7 अप्रैल को बाजार खुलते ही पांच मिनट के अंदर 19 लाख करोड़ रुपये खाक हो गए.

7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार क्रैश हो गया. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एलान और उस पर चीन की जवाबी कार्रवाई ने बाजार में हड़कंप मचा दिया. सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 22 हजार के भी नीचे चला गया. इस गिरावट ने निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 13.5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. इससे  स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी हाहाकार का आलम रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.46 प्रतिशत और स्मॉल कैप इंडेक्स में 4.16 फीसदी का गोता लगाया.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट मेटल आईटी रियलिटी और कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिली. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरावट के साथ 73, 137.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 742.85 अंक या 3.24% टूटकर 22,161.60 के स्तर पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेशक रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकार का मानना है कि इस वक्त बाजार में अनिश्चितता काफी ज्यादा है. ऐसे में ट्रंप की तरफ से ट्रेड पॉलिसी और टैरिफ के एलान ने वैश्विक बाजार में ऐसी बुरी स्थिति कर दी है.

ये भी पढ़ें: टैरिफ वॉर और निवेशकों में डर… आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल? एक्सपर्ट्स ने बताया कहां करें सुरक्षित निवेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *