कल संसद में सांसदों के आमने-सामने होने और एफआईआर दर्ज होने पर भाजपा सांसद के. सुधाकर ने कहा, “यह असंसदीय व्यवहार देखना बहुत दर्दनाक है… यह हमारे लोकतांत्रिक ढांचे में एक काला दिन है. जिस तरह से विपक्षी नेता, जो दृढ़ता से कहते हैं कि वे लोकतंत्र के तरीके में विश्वास करते हैं, ने कल जैसा व्यवहार किया वह पूरी तरह से अनुचित, अनावश्यक और वास्तव में निंदनीय है.”
#WATCH | Delhi: On MPs’ face-off in Parliament yesterday and FIR registered, BJP MP K Sudhakar says, “It is very painful to see this unparliamentary…it is a black day in our democratic setup. The way the Opposition leader, who firmly says that he believes in the way of… pic.twitter.com/fT6jjjBOCL
— ANI (@ANI) December 20, 2024