Virat Kohli 300th ODI Match: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर के 300वें वनडे मैच में उतरने वाले हैं. उनसे पहले एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत 6 भारतीय खिलाड़ी इस उपलब्धि को प्राप्त कर चुके हैं.वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जो 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेले हैं. इस ऐतिहासिक करियर में वो 27,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन और 82 शतक लगाने समेत कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं. यहां आइए जानते हैं कि 300 वनडे मैचों तक सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड कैसा था?
300 वनडे मैचों के बाद कहां थे सचिन और धोनी
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने 300 वनडे मैच पूरे करने तक 11,544 रन बना लिए थे. उस समय तक तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 30 शतक लगाए थे. उन्होंने अपना 300वां वनडे मैच सन 2002 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें वो 7 रन ही बना पाए थे.
दूसरी ओर एमएस धोनी पर नजर डालें तो वो 300वां वनडे मैच खेलने तक 9,657 रन बना चुके थे. धोनी ने 300 मैचों में 9 शतकीय पारी खेली थीं और इस समय तक उनका औसत 52.20 का था. धोनी ने भी सचिन तेंदुलकर की तरह अपने करियर का 300वां वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली का अब तक वनडे करियर
विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें वो 14,085 रन बना चुके हैं. सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट बहुत आगे निकल चुके हैं. जहां 300 वनडे मैचों के बाद सचिन ने 30 सेंचुरी लगाई थीं, वहीं विराट अब तक 51 शतक लगा चुके हैं. अब तक विराट ने 58.20 के बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं और अब अपना 300वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. अब तक सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ही ऐसा कर पाए हैं.
यह भी पढ़ें: