सचिन के मजेदार पोस्ट से ट्रेंड हुए स्टीव बकनर, फैंस ने लिए खूब मजे; ट्वीट हुआ वायरल

सचिन के मजेदार पोस्ट से ट्रेंड हुए स्टीव बकनर, फैंस ने लिए खूब मजे; ट्वीट हुआ वायरल


Sachin Tendulkar Share a Post for Steve Bucknor: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने पुराने विवादों की यादें ताजा कर दीं. मास्टर ब्लास्टर के इस मजेदार पोस्ट की वजह से वेस्टइंडीज के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर अचानक चर्चा में आ गए. फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटरों तक ने सचिन के इस पोस्ट पर खूब मजे लिए. सचिन और बकनर के बीच हुए विवादित फैसले आज भी क्रिकेट फैंस पर गहरी छाप छोड़ते हैं.

सचिन और बकनर के बीच पुराना है विवाद
2003 में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. मैच में स्टीव बकनर फील्ड अंपायर थे. इस मैच में जेसन गिलेस्पी की गेंद पर बकनर ने सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. हालांकि, टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी. यह फैसला न सिर्फ गलत था, बल्कि इससे सचिन की अहम पारी भी खत्म हो गई थी.

दूसरी घटना 2005 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के दौरान हुई थी. अब्दुल रज्जाक की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को कैच आउट दे दिया गया, जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर नहीं आई थी. इन दो फैसलों ने न केवल मैच का रुख बदल दिया, बल्कि स्टीव बकनर की अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए थे.

सचिन का मजेदार पोस्ट
16 नवंबर 2024 को सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे तीन पेड़ों के सामने बल्लेबाजी की मुद्रा में खड़े थे, जो आकार में क्रिकेट स्टंप जैसे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप्स को इतना बड़ा बनाया?”

इस पोस्ट ने क्रिकेट फैंस को उनकी पुरानी यादें ताजा कर दीं और उन्हें खूब हंसाया. फैंस ने स्टीव बकनर का नाम लेते हुए कई मीम्स और रिएक्शंस पोस्ट कीं.

इरफान पठान ने किया मजेदार कमेंट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी सचिन तेंदुलकर की इस पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘डीआरएस के जमाने में स्टीव बकनर मैदान से मीलों दूर भाग जाते.’

यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी फैन का गुस्सा देख सब हैरान, बोला – भाड़ में जाए भारत; चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा है मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *