<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को मंगलवार (13 मई, 2025) को निर्देश दिया कि वह सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस (नकदी रहित) उपचार योजना को सही अर्थों में लागू करे. इस योजना के तहत प्रत्येक दुर्घटना में घायल हर व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पाने का हकदार होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केंद्र को अगस्त 2025 के अंत तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई हो. क्रियान्वयन रिपोर्ट में इस योजना के तहत कैशलेस उपचार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या शामिल होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">पीठ ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार को निर्देश देते हैं कि वह सुनिश्चित करे कि योजना को सही अर्थों में लागू किया जाए.’ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को योजना तैयार किये जाने की जानकारी दी और कहा कि यह पांच मई से लागू हो चुकी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गजट अधिसूचना के अनुसार, ‘किसी भी सड़क पर मोटर वाहन दुर्घटना का शिकार होने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के प्रावधानों के अनुसार कैशलेस उपचार का हकदार होगा.'</p>
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने मोटर दुर्घटना पीड़ितों के इलाज के लिए कैशलेस योजना तैयार करने में देरी को लेकर 28 अप्रैल को केंद्र की खिंचाई की थी और कहा था कि उसके आठ जनवरी के आदेश के बावजूद, केंद्र ने न तो निर्देश का पालन किया और न ही समय बढ़ाने की मांग की.</p>
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालांकि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 164ए को एक अप्रैल, 2022 को तीन साल की अवधि के लिए लागू किया गया था, लेकिन केंद्र ने दावेदारों को अंतरिम राहत के लिए योजना बनाकर इसे लागू नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">पीठ ने कहा था, ‘आप अवमानना कर रहे हैं. आपने समय-सीमा बढ़ाने की जहमत नहीं उठाई. यह क्या हो रहा है? आप हमें बताएं कि आप योजना कब बनाएंगे? आपको अपने ही कानूनों की परवाह नहीं है. यह कल्याणकारी प्रावधानों में से एक है. तीन साल पहले यह प्रावधान लागू हुआ था. क्या आप वाकई आम आदमी के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं?'</p>
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को उनके लापरवाह रवैये के लिए फटकार लगाई और एक तरफ राजमार्गों के निर्माण और दूसरी तरफ गोल्डन ऑवर उपचार जैसी सुविधाओं की कमी के कारण होने वाली मौतों की ओर इशारा किया. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 2(12-ए) के तहत गोल्डन ऑवर दुर्घटना के बाद के एक घंटे की अवधि को संदर्भित करता है, जिसके तहत समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराने से मृत्यु को रोका जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने कानून के तहत अनिवार्य ‘गोल्डन ऑवर’ में मोटर दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस चिकित्सा उपचार के लिए योजना तैयार करने का आठ जनवरी को केंद्र को निर्देश दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/cji-sanjiv-khanna-retirement-chief-justice-explains-his-decision-over-judge-cash-recovery-case-ann-2942906">जज कैशकांड की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजने पर बोले चीफ जस्टिस- न्याय के तराजू पर तौल कर लिया फैसला</a></strong></p>
Source link
‘सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना को सही अर्थों में लागू करें’, केंद्र से बोला SC
