सरकारी ठेकों में घुसखोरी रोकने के लिए इस देश ने बनाया AI मंत्री, करप्शन के खिलाफ लड़ाई करेगा

सरकारी ठेकों में घुसखोरी रोकने के लिए इस देश ने बनाया AI मंत्री, करप्शन के खिलाफ लड़ाई करेगा


करप्शन के कारण दुनियाभर की सरकारें परेशान हैं. अब करप्शन रोकने के लिए सरकार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को शामिल किया जा रहा है. दरअसल, अल्बानिया की सरकार ने सरकारी ठेकों में करप्शन को रोकने के लिए एक AI बॉट Diella को बतौर मंत्री शामिल किया है. इस ‘मंत्री’ को न तो रिश्वत दी जा सकती है और न ही इस पर किसी तरह की धमकी का असर होगा. सरकार यह देखना चाहती है कि AI की मदद से किस हद तक पारदर्शिता लाई जा सकती है.

क्या काम करेगा AI ‘मंत्री’

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इस AI बॉट को यह कहकर पेश किया कि यह पहला ऐसा कैबिनेट मंत्री है, जो फिजिकली मौजूद नहीं है. यह नई गवर्नेंस की दिशा में एक सांकेतिक कदम है. बता दें कि यह बॉट डेटा एनालाइज करने के साथ-साथ नियमों का भी पालन करेगा और मेरिट के आधार पर अपने निर्णय लेगा. इस पर निजी रिश्तों, धमकी, दबाव या लालच जैसी चीजों का असर नहीं होगा. इसका काम सरकारी ठेकों में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है. अल्बानिया में आमतौर पर सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं और इसे लेकर लगातार विवाद भी रहता है. 

Diella का हुआ है प्रमोशन!

Diella एक दम नई चीज नहीं है. दरअसल, इस बॉट का इस्तेमाल सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने में नागरिकों की मदद करने के लिए हो रहा था. अब उसे नई और बड़ी भूमिका दी गई है, जिस पर अल्बानिया के लोगों के साथ-साथ दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो दुनियाभर में गवर्नेंस के मामले में नई क्रांति आ सकती है. हालांकि, इस प्रयोग को लेकर कुछ डर भी जताए जा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि एल्गोरिद्म को मैनिपुलेट करने के भी कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां AI ने पक्षपाती रवैया अपना लिया. 

ये भी पढ़ें-

iPhone 16, iPhone 15 और iPhone 14 पर मिलेगी इतनी छूट कि सिर चकरा जाए, पहले कभी नहीं हुए इतने सस्ते



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *