सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस में निकली SI की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस में निकली SI की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


Bihar Sub Inspector Prohibition Jobs 2025: बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector Prohibition) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 27 मार्च 2025 तय की गई है. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए कौन-कौन कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं क्या उम्र और योग्यता आवश्यक है, आइए जानते हैं.

शैक्षिक योग्यता

बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.

उम्र सीमा

इसके साथ ही न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर “Prohibition Dept.” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  4. फिर “Fill Application Form” पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन पत्र जमा करने के बाद “View Application Status” पर क्लिक करके फॉर्म का स्टेटस चेक करें .
  6. इसके बाद उम्मीदवार पेज का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *