पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 91 छक्के लगाए हैं. फिर ऋषभ पंत ने 90 छक्के लगाकर ही सहवाग के छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कैसे कर ली? बता दें कि सहवाग ने भारत के लिए खेलते हुए 90 छक्के लगाए हैं. वहीं एक छक्का सहवाग ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए खेलते हुए लगाया है. पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की है. वहीं ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो, पंत सहवाग की बराबरी करने से अभी एक छक्का दूर हैं.
लंगड़ाते पंत ने जोफ्रा आर्चर पर छक्का जड़ रचा इतिहास
पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. इसके बावजूद पंत दूसरे दिन लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए. पंत को रन भागने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन खड़े-खड़े शॉट लगाने में उन्हें कोई समस्या नहीं हुई. पंत ने घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ जबरदस्त छक्का लगाकर इतिहास रचा.
आर्चर के खिलाफ छक्का लगाते ही, पंत ने सहवाग के भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत के लिए दोनों के ही 90-90 छक्के हैं. सहवाग ने जहां ये कारनामा 103 टेस्ट मैचों में किया है. वहीं पंत ने ये कारनामा सिर्फ 47 टेस्ट मैचों में कर दिया है. पंत ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया. पंत ने कुल 54 रनों की पारी खेली.
चोट की वजह से चौथे टेस्ट में कीपिंग नहीं करेंगे पंत
पंत चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग करते हुए नहीं दिखेंगे. बीसीसीआई ने बताया है कि पंत की जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं पंत 5वें टेस्ट से भी बाहर हो जाएंगे. उनकी जगह टीम में नारायण जगदीशन को शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
क्या विराट कोहली की तरह टी20 से रिटायर हो गए हैं बाबर आजम? बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच