‘साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खाते में पहुंच चुके हैं’, पीएम मोदी ने सुबह-सुबह किसको दी गुड न्यूज

‘साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खाते में पहुंच चुके हैं’, पीएम मोदी ने सुबह-सुबह किसको दी गुड न्यूज


Agriculture Growth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान योजना के 6 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर देशभर के किसानों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ये योजना किसानों को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत देने का एक बड़ा प्रयास है. पीएम मोदी ने गर्व के साथ बताया कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे पहुंच चुके हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में सरकार की नीतियों और योजनाओं से देश के कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. छोटे किसानों को आर्थिक सहायता मिलने से न सिर्फ उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ी है बल्कि उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं के चलते कृषि लागत कम हुई है और किसानों की समृद्धि बढ़ी है.

किसानों की तरक्की के लिए जारी रहेगा प्रयास

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी स्पष्ट किया कि किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह योजना आगे भी जारी रहेगी और नए सुधारों के साथ किसानों को और ज्यादा फायदा पहुंचाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. उनके इस ट्वीट पर किसानों और आम जनता से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *