सावधान! इन फर्जी Loan Apps से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, सरकार ने तुरंत डिलीट करने का दिया अल

सावधान! इन फर्जी Loan Apps से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, सरकार ने तुरंत डिलीट करने का दिया अल


Fake Loan Apps: भारत सरकार ने देशभर के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. साइबर क्राइम पर नज़र रखने वाले सरकारी संगठन ‘Cyber Dost’ (गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर I4C) ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे फाइनेंशियल ऐप्स मौजूद हैं जो दिखने में असली लगते हैं लेकिन असल में ये आपकी निजी जानकारी और पैसों को चुराने के लिए बनाए गए हैं.

इन ऐप्स का कनेक्शन कुछ दुश्मन देशों से भी जोड़ा गया है जो इनकी मदद से भारतीय यूज़र्स की फाइनेंशियल डिटेल्स को निशाना बना रहे हैं. Cyber Dost ने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर इन संदिग्ध ऐप्स की एक लिस्ट साझा की है जिन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई है.

ये हैं वे फर्जी ऐप्स जो खतरे का कारण बन सकते हैं

  • Invoicer Experts
  • Loan Raina – Instant Loan Online
  • Gupta Credit – Safe and Handy
  • GranetSwift
  • LoanQ | Financial Calculator
  • CreditEdge
  • Ultimate Lend
  • SmartRich Pro
  • CreditLens
  • Cash Loan – EMI Calculator

साइबर दोस्त ने दी ये ज़रूरी सलाह

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी वैधता की जांच करें.

केवल RBI से मान्यता प्राप्त लोन ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.

कोई भी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने से पहले उस प्लेटफॉर्म की गहराई से जांच करें.

हाल ही में जारी हुआ एक और अलर्ट

सरकार द्वारा हाल ही में जारी एक अन्य चेतावनी में बताया गया कि मोबाइल पर कॉल करते समय अगर इंटरनेट चालू रहता है तो कुछ ऐप्स आपके फोन की बातचीत रिकॉर्ड कर सकती हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गूगल क्रोम सेटिंग्स में जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि कौन-कौन सी ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस की अनुमति है. फर्जी फाइनेंशियल ऐप्स से न केवल आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है बल्कि बैंक खाता भी खाली हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

अलर्ट! इस मोबाइल गेम को खेलना पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है जेल तक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *