इन मैसेजों में दावा किया जाता है कि आपका पार्सल गलत पते की वजह से डिलीवर नहीं हो सका है. साथ ही एक लिंक दिया जाता है जिस पर क्लिक कर पता अपडेट करने और सर्विस चार्ज देने को कहा जाता है ताकि पार्सल फिर से भेजा जा सके. यह मैसेज दिखने में बिलकुल असली जैसे होते हैं लेकिन इसका मकसद सिर्फ लोगों की निजी जानकारी और पैसे चुराना होता है.

जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है जो स्कैमर्स द्वारा तैयार की गई होती है. यहां यूजर जैसे ही अपनी पर्सनल डिटेल या पेमेंट जानकारी दर्ज करता है. उसकी सारी जानकारी ठगों के हाथ लग जाती है. इसके बाद वे यूज़र के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं या उसका डाटा गलत कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

चौंकाने वाली बात ये है कि ये मैसेज ऐसे लोगों को भी मिल रहे हैं जिन्होंने कोई पार्सल ऑर्डर तक नहीं किया होता. लेकिन असली जैसे दिखने वाले कंटेंट के कारण कई लोग धोखे में आ जाते हैं.

इसलिए अगर आपको किसी पार्सल से जुड़ा मैसेज मिले और उसमें किसी लिंक पर क्लिक करने या पेमेंट करने को कहा जाए तो सावधान हो जाएं. बिना पुष्टि किए कोई भी डिटेल शेयर न करें और ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें या साइबर सेल में रिपोर्ट करें.

इसके अलावा किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी या अन्य जरूरी जानकारी साझा करने से बचें. साइबर फ्रॉड के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आपकी एक गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. इसीलिए हमेशा ऐसी चीजों से बचें जो आपको संवेदनशील लगे.
Published at : 12 Jul 2025 03:04 PM (IST)
Tags :