सावन के साथ शेयर मार्केट में भी छाई हरियाली, 232 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार

सावन के साथ शेयर मार्केट में भी छाई हरियाली, 232 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार


Stock Market Today: आज सावन शिवरात्रि के मौके पर शेयर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 232 अंक या 0.28 परसेंट उछलकर 82,419 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 50 57 अंक या 0.23 परसेंट की बढ़त के साथ 25,118 पर ट्रेड कर रहा है. सुबह 8:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 79 अंक बढ़कर 25,172 पर कारोबार कर रहा था, जो घरेलू शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव नोट पर शुरुआत होने का संकेत दे रहा था. 

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. बेहतर परफॉर्म करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इटरनल, एलएंडटी और इंफोसिस शामिल रहे, जबकि HUL, SBI, टाटा स्टील और HDFC बैंक पिछड़ गए. 

मिड और स्मॉलकैप मार्केट में मिला-जुला रूख

व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.06 परसेंट बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.  जो मिड और स्मॉलकैप मार्केट में मिले-जुले रूख को दर्शाता है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी ऑटो ने लगभग 1 परसेंट की बढ़त के साथ सबसे आगे है. इसके बाद निफ्टी मेटल ने 0.47 परसेंट की बढ़त दर्ज की. हालांकि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स  में 2 परसेंट की गिरावट आई. 

एशियाई मार्केट में मची हलचल 

अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला. अमेरिका और जापान के बीच यह अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील मानी जा रही है. इसके तहत जापान के लिए टैरिफ को 25 परसेंट से घटाकर 15 परसेंट कर दिया गया है.

जापान ने भी इसके बदले अमेरिका के ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, चावल जैसे सेक्टर में 550 अरब डॉलर के निवेश का भरोसा जताया है. इसी के साथ जापान का निक्केई 1.85 परसेंट उछल गया. टॉपिक्स ने भी 1.95 परसेंट की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 0.55 परसेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा.  

अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रूख

इस बीच, वॉल स्ट्रीट मिले-जुले रूख के साथ बंद हुआ. S&P 500 0.06 परसेंट की बढ़त के साथ 6,309.62 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. जबकि डॉव जोंस 179.37 अंक या 0.4 परसेंट उछलकर 44,502.44 पर बंद हुआ. हालांकि, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.39 परसेंट की गिरावट के साथ 20,892.69 पर बंद हुआ. 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

बुधवार को फोकस में रहेंगे Paytm के शेयर, घाटे से उबरकर कंपनी ने पहली तिमाही में कमाया जोरदार मुनाफा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *