सिराज-हेड मामले में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे भारत से कोई फर्क नहीं; मामले ने फिर पकड़ा तूल

सिराज-हेड मामले में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे भारत से कोई फर्क नहीं; मामले ने फिर पकड़ा तूल


Mohammed Siraj vs Travis Head: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड टेस्ट की बात है जब मोहम्मद सिराज बीच मैदान में ट्रेविस हेड से जा भिड़े थे. मैदान पर हुई इस घटना के बाद ट्रेविस हेड ने सफाई दी, लेकिन हेड ने जो भी कहा उसे सिराज ने झूठ बताया था. इस सच-झूठ के खेल में अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी कूद पड़े हैं. कमिंस का कहना है कि उन्हें भारतीय टीम से फर्क नहीं पड़ता, उन्हें फर्क पड़ता है तो सिर्फ अपनी टीम से. साथ ही उन्होंने इस मामले में ट्रेविस हेड का पक्ष लिया है.

पैट कमिंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि, “मैं सच कहूं तो भारत जो चाहे वह कर सकता है. मुझे चिंता अपनी टीम की है और मेरा मानना है कि हमारे प्लेयर्स का व्यवहार एडिलेड टेस्ट के दौरान बहुत बढ़िया रहा. ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान हैं, बहुत अनुभवी हैं और अपना पक्ष खुद रखने में सक्षम हैं.” इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्यवहार के एग्रेशन का सपोर्ट कर चुके हैं. उनका कहना था कि ये एग्रेशन उन्हें मैच के दौरान प्रोत्साहित करने में मदद करता है, लेकिन साथ ही उन्होंने खेल भावना को बनाए रखने की बात भी कही.

क्या है मामला?

एडिलेड टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी निरंतर विकेट गंवा रहा था, लेकिन ट्रेविस हेड की 140 रन की पारी ने भारत को जीत से दूर धकेलने का काम किया था. ऐसे में जब सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड किया तो आक्रामक तेवर दिखाते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सेंड-ऑफ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

वहीं मुकाबले के बाद हेड ने कहा कि वो ‘वेल बोल्ड’ कह रहे थे, लेकिन सिराज ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया. दूसरी ओर जब सिराज ने अपना पक्ष रखा तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि देखने पर पता चलता है कि हेड ने ‘वेल बोल्ड’ नहीं कहा था. भारतीय गेंदबाज ने बातों-बातों में ट्रेविस हेड को झूठा बताया था. यहां से इस मामले ने और भी अधिक तूल पकड़ लिया था. इस घटना के लिए हेड और सिराज को एक-एक डिमेरिट पॉइंट और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:

BCCI में किसने ली जय शाह की जगह? बोर्ड अध्यक्ष ने पूर्व क्रिकेटर को बनाया नया सचिव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *