सिर्फ वॉर्नर और स्मिथ नहीं, ऑक्शन में नहीं बिके हैं ऑस्ट्रेलिया के ये दमदार 25 खिलाड़ी

सिर्फ वॉर्नर और स्मिथ नहीं, ऑक्शन में नहीं बिके हैं ऑस्ट्रेलिया के ये दमदार 25 खिलाड़ी


25 Australian players who remained unsold in IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था, जिसमें 182 खिलाड़ी बिके. इन सभी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि आईपीएल 2024 तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इस बार आईपीएल टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस नहीं किया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में जोश हेजलवुड सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने. लेकिन इस बार हेजलवुड को सिर्फ 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया.

इस सीजन में कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. जिसमें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शामिल हैं. लेकिन सिर्फ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ही नहीं, बल्कि 25 ऐसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे.

25 अनसोल्ड बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी





























क्र.सं. क्रिकेटर का नाम क्रिकेटर टाइप बेस प्राइस
1 एलेक्स कैरी विकेटकीपर-बैटर 1.00 करोड़
2 एश्टन टर्नर ऑलराउंडर 1.00 करोड़
3 क्रिस ग्रीन ऑलराउंडर 1.00 करोड़
4 लांस मॉरिस बॉलर 1.25 करोड़
5 एश्टन एगर ऑलराउंडर 1.25 करोड़
6 जेसन बेहरेनडॉर्फ बॉलर 1.50 करोड़
7 डैनियल सैम्स ऑलराउंडर 1.50 करोड़
8 झे रिचर्डसन बॉलर 1.50 करोड़
9 डैनियल वॉरल बॉलर 1.50 करोड़
10 रिले मेरेडिथ बॉलर 1.50 करोड़
11 डेविड वार्नर बैटर 2.00 करोड़
12 स्टीवन स्मिथ बैटर 2.00 करोड़
13 सीन एबॉट ऑलराउंडर 2.00 करोड़
14 ओलिवर डेविस बैटर 30.0 लाख
15 जोश ब्राउन बैटर 30.0 लाख
16 मैथ्यू शॉर्ट ऑलराउंडर 75.0 लाख
17 जोश फिलिप विकेटकीपर-बैटर 75.0 लाख
18 एंड्रयू टाई बॉलर 75.0 लाख
19 बेन मैकडरमोट विकेटकीपर-बैटर 75.0 लाख
20 बेन ड्वार्शिस बॉलर 75.0 लाख
21 तनवीर संघा बॉलर 75.0 लाख
22 माइकल नेसर ऑलराउंडर 75.0 लाख
23 हिल्टन कार्टराइट ऑलराउंडर 75.0 लाख
24 विल सदरलैंड ऑलराउंडर 75.0 लाख
25 कूपर कोनोली ऑलराउंडर 75.0 लाख

आईपीएल 2025 के टॉप 5 महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

  • जोश हेजलवुड: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जोश हेजलवुड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • मिचेल स्टार्क: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • मार्कस स्‍टोइनिस: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मार्कस स्‍टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • जेक फ्रेजर-मैक्गर्क: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • ग्लेन मैक्सवेल: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

यह भी पढ़ें:
IPL में किस साल कौन बिका सबसे महंगा? 17 सीजन की नीलामी में कब किसे मिली सबसे बड़ी रकम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *