सीजफायर के तहत चौथी बार कैदियों की हुई अदला-बदली, हमास ने 2 इजरायली बंधकों को किया रिहा

सीजफायर के तहत चौथी बार कैदियों की हुई अदला-बदली, हमास ने 2 इजरायली बंधकों को किया रिहा


Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच शनिवार (1 फरवरी, 2025) को गाजा युद्ध विराम का चौथा विराम की शुरू हो गया है. युद्ध विराम के चौथे चरण के तहत हमास ने शनिवार (1 फरवरी) को 3 में से 2 इजरायली कैदियों को रिहा कर दिया. हमास की ओर से इन दो कैदियों की रिहाई इजरायली जेलों में बंद 183 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के पहले की गई है.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दो बंधकों ओफर काल्डेरॉन और यार्डेन बिबास से दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस कमेटी को सौंपने के पहले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक स्टेज पर परेड कराई. वहीं, कीथ सीगल को उत्तर में गाजा सिटी पोर्ट पर इसी तरह के समारोह के बाद रिहा किया जाएगा. इजरायली सेना ने बाद में इस बात की पुष्टि की है कि यार्डेन बिबास और ओफर काल्डेरॉन दोनों इजरायली क्षेत्र में वापस आ चुके हैं.

15 महीने के बाद हमास की कैद से आजाद हुए इजरायली लोग
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच 15 महीने के भयंकर युद्ध के बाद 19 जनवरी, 2025 को युद्ध विराम समझौता लागू हुआ. जिसके बाद 15 महीनों तक बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को गाजा में आतंकवादियों ने युद्ध विराम को पहले चरण के तहत रिहा करना शुरू कर दिया. बता दें कि हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों ने अब तक सैकड़ों फिलिस्तीनी बंधकों के बदले में 18 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय कमेटी को सौंप दिया, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

183 बंधकों को छोड़ने वाला है इजरायल

फिलिस्तीनी कैदियों के क्लब वकालत ग्रुप ने कहा, इजरायली बंधकों के रिहा होने के बाद शनिवार को इजरायल 183 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा करने वाला है. वहीं, क्लब के प्रवक्ता अमानी साराहनेह ने शुक्रवार (31 जनवरी) को कहा था, “इजरायल की ओर से शनिवार को पहले 90 बंधकों की रिहा करने की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में इसे बढ़ाकर 183 कर दिया गया.”

यह भी पढे़ंः भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा सबसे खतरनाक ऐस्टरॉइड 2024 YR4, मचा सकता है तबाही, वैज्ञानिकों ने दी डरावनी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *