Israel Hamas Conflict: हमास के शासन वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को कहा कि 18 मार्च को इजरायल की ओर से बड़े पैमाने पर हमले शुरू करने के बाद से फिलिस्तीनी इलाके में 1,001 लोग मारे गए हैं, इस आंकड़े में पिछले 48 घंटों में मारे गए 80 लोग भी शामिल हैं.
मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इसके बाद 7 अक्टूबर 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में मरने वालों की कुल संख्या 50,357 हो जाएगी. इज़रायली सेना ने दक्षिणी गाजा के राफा के सभी निवासियों को खान यूनिस के पास अल-मवासी क्षेत्र को खाली करने का आदेश दिया है. पूरे युद्ध के दौरान इस क्षेत्र पर बमबारी की गई थी.
इजरायल ने रखा युद्धविराम का प्रस्ताव
इजरायली अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इजरायल ने बाकी बचे बंधकों में से लगभग आधे की वापसी के बदले में गाजा में विस्तारित युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है. वहीं, सेना ने नए निकासी आदेश जारी किए हैं और कहा है कि एन्क्लेव के दक्षिणी भाग में गहन अभियान की योजना बनाई गई है.
ताजा प्रस्ताव से इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने पर अंतिम समझौते की संभावना खुल जाएगी, जिसने अक्टूबर 2023 में शुरू होने के बाद से गाजा के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है, हजारों लोगों की जान ले ली है और लगभग पूरी आबादी को विस्थापित कर दिया है.
हमास से बातचीत जारी रहेगी- इजरायली पीएम
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल हमास पर दबाव बढ़ाएगा, लेकिन आक्रमण के बावजूद बातचीत जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सैन्य दबाव सबसे अच्छा तरीका है. नेतन्याहू ने हमास से निरस्त्रीकरण की इजरायली मांग को भी दोहराया, हालांकि फिलिस्तीनी उग्रवादी आंदोलन ने इस तरह की मांग को रेड लाइन बताकर खारिज कर दिया है, जिसे वह पार नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: ‘दुनिया में जहां भी हो, हथियार उठाओ और…’, हमास ने ट्रंप के गाजा प्लान के खिलाफ किससे की ये खतरनाक अपील?