9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. नामांकन प्रक्रिया और जांच की सभी औपचारिकताओं के बाद अब केवल दो उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे हैं. एक हैं एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तो दूसरे हैं इंडिया ब्लॉक के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी.
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिला. कुल 46 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए, लेकिन इनमें से बड़ी संख्या प्रारंभिक स्तर पर ही खारिज कर दिए गए. दरअसल, 19 उम्मीदवारों के 28 नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर स्वीकार नहीं किए गए. बाकी बचे 27 उम्मीदवारों के 40 नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की गई. इस दौरान चुनाव से जुड़े नियमों के तहत कई नामांकन पत्र अमान्य करार दे दिए गए.
नतीजतन अंत में केवल दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए.
अब मुकाबला इन दो नेताओं के बीच
सीपी राधाकृष्णन का नामांकन पत्र क्रमांक 26, 27, 28 और 29 स्वीकार किया गया. बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी का नामांकन पत्र क्रमांक 41, 42, 43 और 44 स्वीकार हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 25 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार चाहे तो अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद ही उपराष्ट्रपति पद की अंतिम उम्मीदवार सूची जारी होगी.
चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
चुनाव आयोग के की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को मतदान होगा और इसी दिन देर शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे. इस चुनाव में केवल सांसद ही वोट डालेंगे. मतदान में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित तथा मनोनीत सभी सांसद भाग लेते हैं. वोटिंग गुप्त मतपत्र (Secret Ballot) के जरिए होती है. सांसद अपने पसंदीदा उम्मीदवार को क्रमवार (preferential vote) अंक देते हैं.
सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला
अब यह तय हो गया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीधा मुकाबला सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच होगा. सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का समर्थन हासिल है, जबकि बी सुदर्शन रेड्डी इंडिया ब्लॉक के साथ उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. संख्या बल को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन असली तस्वीर तो अब 9 सितंबर को होने वाले मतदान के बाद ही साफ होगी कि आखिर किसके पक्ष में कितने वोट पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट पर ईडी का शिकंजा, जोधपुर से गोवा तक 30 ठिकानों पर छापेमारी, रडार पर 5 बड़े कैसीनो