महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित किए गए हैं. मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 150 से ज्यादा वोटों के मार्जिन से चुनाव में हरा दिया.
इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को NDA सांसदों की कुल संख्या से ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को कांग्रेस की ओर से 315 सांसदों के दावे से भी कम वोट हासिल हुए.
चुनाव में कितना रहा वोट प्रतिशत
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सांसदों में से 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव खत्म होने के एक घंटे के बाद शाम 6 बजे मतगणना की गई. इसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए.
चुनाव के दौरान विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मिले 15 वोट अवैध माने गए. वहीं, कुल सांसदों की संख्या के अनुपात में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारों को जीत के लिए 391 वोटों की जरूरत थी. इसमें सीपी राधाकृष्णन इस आंकड़ें से कहीं आगे निकल गए.
क्या रहा आंकड़ों का खेल?
भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में कुल 788 हैं, जिसमें से 781 सदस्य शामिल रहे. इसमें राज्यसभा में 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 5 सीटें खाली) और 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा में 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 1 सीट खाली) रहे.
वहीं, BJD, BRS और शिरोमणि अकाली दल ने इस चुनाव के बहिष्कार किया. बता दें कि BJD के पास राज्यसभा में 7 सांसद हैं, बीआरएस के पास राज्यसभा में सांसद हैं, जबकि लोकसभा में दोनों पार्टियों के एक भी सांसद नहीं है और शिरोमणि अकाली दल के पास लोकसभा में सिर्फ एक सांसद हरसिमरत कौर हैं. ऐसे में इन तीनों पार्टियों का योग मिलाकर कुल 12 सांसद होते हैं, जिन्होंने चुनाव में भाग नहीं लिया. इसके अलावा, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने भी इस चुनाव का बहिष्कार किया. जिससे चुनाव का बहिष्कार करने वालों की कुल संख्या 14 हो गई और वोट देने वालों की कुल संख्या 767 रह गई.
सीपी राधाकृष्णन को कितने हासिल हुए क्रॉस वोट?
इस उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को समर्थन के अतिरिक्त 25 वोट मिले हैं. एनडीए के सहयोगी पार्टियों के अलावा जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाले YSRCP के 11 सांसदों ने राधाकृष्णन को समर्थन दिया. हालांकि, सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में अन्य 14 वोट देने वाले सांसद किस पार्टी हैं, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः सीपी राधाकृष्णन जीते उपराष्ट्रपति पद का चुनाव तो आया PM मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?