सीमा हैदर बेटा चाहती थीं या बेटी? घर में आई ‘लक्ष्मी’, जन्म से पहले बता दी थी अपनी मुराद? 

सीमा हैदर बेटा चाहती थीं या बेटी? घर में आई ‘लक्ष्मी’, जन्म से पहले बता दी थी अपनी मुराद? 


Seema Haider 5th baby: वैसे तो सीमा हैदर आए दिन अपने वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है, लेकिन इस बार वह अपने पांचवे बच्चे को लेकर लाइमलाइट में है. सीमा और सचिन का बच्चा मंगलवार (18 मार्च, 2025) की सुबह हुआ. हालांकि, बच्चा कब होगा, उसका नाम क्या होगा इसका खुलासा दोनों ने पहले ही कर दिया था. 

सीमा हैदर का कहना था कि भारत में वह और उसके चार बच्चे बेहद खुश हैं. यह भी बताया था कि जल्द ही उसका और सचिन का पांचवा बच्चा होने वाला है. उनका कहना था कि उनका होने वाला बच्चा लड़का हो चाहे लड़की हो, इससे उन्हें और उनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भारत देश में सब एक समान है. 

CM योगी से की ये अपील

इतना ही नहीं सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक अपील भी की थी. सीमा हैदर का कहना था कि वह एक बेटी चाहती हैं और यदि बेटी होती है तो वह माता का जगराता करेंगी, जिसमें सभी को न्योता देगी. बच्चा होने के बाद सीमा के कई सारे सपने हैं, जिन्हें वह पूरा करना चाहती हैं. सीमा ने कहा था कि बच्चा होने के बाद वह अयोध्या और वृंदावन जाना चाहती हैं. इसको लेकर उसने सीएम योगी से अपील की थी कि उनकी अयोध्या और वृंदावन देखने की इच्छा पूरी की जाए. 

बच्चे का क्या नाम रखेंगी सीमा हैदर?

सीमा हैदर ने यह भी बताया था कि उनका बच्चा कब इस दुनिया में आएगा. सीमा ने भले ही बताया कि फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में दोनों का बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा, लेकिन किस्मत देखिए 18 मार्च को ही घर में बेटी ने जन्म ले लिया. इतना ही नहीं बच्चों के नाम को लेकर उन्होंने कहा था कि लड़का हो चाहे लड़की भारत के लोग ही बच्चे का नाम रखेंगे. सीमा ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि यदि उनका लड़का होता है तो उसका नाम श्री कृष्णा के नाम में से कोई एक नाम रखा जाए और लड़की हो तो उसका भी कोई अच्छा सा नाम रखा जाए. उनके वीडियो में जो कमेंट में अच्छे-अच्छे नाम बताएंगे उन्हें किन्हीं में से एक नाम चुनकर वह अपने बच्चों का नाम रखेंगे.

यह भी पढ़ें- घर में बेटी पैदा हो गई, अब कहां जाएंगी सीमा हैदर? योगी सरकार से पहले ही कर दी थी अपील
 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *