‘सीरिया की लड़ाई में अमेरिका को नहीं पड़ना चाहिए’, अल-असद के तख्तापलट की तैयारी पर बोले ट्रंप

‘सीरिया की लड़ाई में अमेरिका को नहीं पड़ना चाहिए’, अल-असद के तख्तापलट की तैयारी पर बोले ट्रंप


Donald Trump On Syria Conflict: सीरीया में तेजी से आगे बढ़ रहे विद्रोही बलों का कहना है कि उन्होंने राजधानी दमिश्क को घेरना शुरू कर दिया है. मामले पर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (07, दिसंबर 2024) को कहा कि अमेरिका को सीरिया की स्थिति में “शामिल नहीं होना चाहिए”.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीरिया में विपक्षी लड़ाकों ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, एक अत्यधिक समन्वित हमले में कई शहरों पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया है और अब वे दमिश्क के बाहरी इलाके में हैं, जाहिर तौर पर असद को बाहर निकालने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं.”

बराक ओबामा का जिक्र कर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, “रूस यूक्रेन में बहुत उलझा हुआ है और वहां 600,000 से अधिक सैनिकों की हानि के साथ सीरिया के जरिए इस शाब्दिक मार्च को रोकने में असमर्थ दिखाई देता है, एक ऐसा देश जिसे उसने सालों से संरक्षित किया है. यही वह जगह है जहां पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने रेत में लाल रेखा की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने से इनकार कर दिया और रूस के हस्तक्षेप के साथ सब कुछ बिगड़ गया. लेकिन अब उन्हें, संभवतः असद की तरह बाहर निकाला जा रहा है और यह वास्तव में उनके लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है.”

‘सीरिया हमारा दोस्त नहीं’

“रूस के लिए सीरिया में कभी भी कोई बहुत बड़ा लाभ नहीं था, सिवाय ओबामा को वास्तव में मूर्ख दिखाने के. किसी भी स्थिति में सीरिया एक गड़बड़ है, लेकिन हमारा मित्र नहीं है और संयुक्त राज्य अमेरिका को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. यह हमारी लड़ाई नहीं है. इसे चलने दें. इसमें शामिल न हों!”

ये भी पढ़ें: Syria Civil War: ‘तुरंत देश छोड़ दें’, इस देश में फंसे अपने नागरिकों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *